नोएडा से भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह हुए कोरोना संक्रमित
नोएडा से भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह कोरोना संक्रमित हो गए है पंकज सिंह ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी ट्वीट करके खुद दी। शनिवार को पंकज सिंह भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में टिकट फाइनल होने के बाद अपने कार्यकर्ताओं से मिले थे जिसके बाद से ही उनके घर पर कार्यकर्ताओं और नेताओं का आना जाना लगा हुआ था ऐसे में माना जा रहा है कि पंकज सिंह इसी भीड़ में कोरोना संक्रमित हो गए हैं
पंकज सिंह के संक्रमित होने के समाचार से नेताओं और पत्रकारों को भी खतरा
पंकज सिंह के कोरो ना संक्रमित होने के बाद सबसे ज्यादा खतरा उनके आसपास रहे नेताओं और पत्रकारों पर मत आना शुरू हो गया है आपको बता दें कि टिकट फाइनल होने के बाद कई पत्रकार पंकज सिंह का इंटरव्यू लेने उनके आवास पर पहुंचे थे जब से पंकज सिंह का टिकट फाइनल हुआ है माना जा रहा है तब से उनसे सैकड़ों लोग मुलाकात कर चुके हैं ऐसे में जल्दी नोएडा में कोरोना संक्रमितो की संख्या तेजी से बढ़े तो कोई आश्चर्य नहीं होगा