
दिल्ली में 10-15 दिनों में कोरोना के तेज़ी से मामले बढ़ रहे हैं लोगों में बहुत मामूली लक्षण है लेकिन लोग गंभीर रूप से बीमार नहीं पड़ रहे हैं। सरकारी आंकड़ो को देखे तो पिछले 2 दिन में 84% मामले ओमिक्रोन के थे। राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर 3.64 प्रतिशत से बढ़कर 4.59 प्रतिशत हो गई है। इससे रविवार को कोरोना के 3194 नए मरीज मिले, जो 227 दिनों में सबसे अधिक हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने लोगों से अपील की है कि संयम बरतें।
नोएडा पर दिल्ली का सबसे ज्यादा असर
दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर नोएडा और गाजियाबाद में दिखाई दे रहा है दोनों ही जगह लगातार कोरोना संक्रमण का प्रभाव दिखाई दे रहा है रविवार को आई रिपोर्ट के अनुसार 117 नोएडा में कोरोना संक्रमित पाए गए जबकि गाजियाबाद में भी 80 संक्रमित पाए गए चुनावी तैयारियों में लगे प्रत्याशियों पर इसका असर अभी कम दिख रहा है लगभग सभी राजनीतिक दलों ने रविवार को अपने कार्यक्रम किए और सभी में कॉविड गाइडलाइंस का उल्लंघन भी किया गया