नोएडा विधानसभा में घोषित प्रत्याशियों का अपने-अपने पक्ष में लोगों से समर्थन मांगने जाना शुरु हो गया है इसी क्रम में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी पंकज अवाना नोएडा के प्रसिद्ध कायस्थ समाजसेवी और पूर्व में नोएडा से चुनाव लड़ चुके अशोक श्रीवास्तव से मिलने पहुंचे जिला महासचिव संजीव निगम ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आज नोएडा में AAP के MLA प्रत्याशी पंकज अवाना ने पूर्व में नोएडा से MLA प्रत्याशी रह चुके एवं नवरत्न फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव जी से मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद लिया ।अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि आप प्रत्याशी से लगभग 1 घंटे तक विभिन्न मुद्दों पर बात हुई उन्होंने उनको चुनाव लड़ने पर शुभकामनाएं दी ।
दरअसल अशोक श्रीवास्तव अपनी संस्था के कार्यक्रम के लिए निकल रहे थे उससे पहले ही ये मुलाकात नोएडा के माल में हुई । कायस्थों के समर्थन के मुद्दे पर अशोक श्रीवास्तव ने एनसीआर खबर को बताया नोएडा में लगभग 75000 कायस्थ वोटर्स में से लेकिन कायस्थों का परंपरागत झुकाव भाजपा की तरफ रहता है लेकिन दिल्ली एनसीआर में अब कायस्थ आम आदमी पार्टी से भी बहुत कायस्थ आम आदमी पार्टी में जुड़े हैं । बीते दिनों अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के कायस्थ सम्मेलन में पहुंचने के बाद तमाम कायस्थों का रुख आम आदमी पार्टी की तरफ भी हो रहा है हालांकि बेहतर प्रत्याशी और उसका लोगों तक पहुंचना उनके मत को सही जगह देने में प्रभावित करेगा । कायस्थ समाज जागरूक समाज हैं और समाज और देश की बात करने वाले व्यक्ति को ही हमेशा अपना वोट देता आया है
आपको बता दें नोएडा में आम आदमी पार्टी ने जिला प्रभारी महिला नेत्री मीनाक्षी श्रीवास्तव को बनाया हुआ है तो जिला महासचिव एवम प्रवक्ता संजीव निगम को बनाया है ऐसे में आम आदमी पार्टी का इस समाज को अपने साथ जोड़ने की मुहिम में लगी हुई है उनके साथ विपुल जोहरी,। जिला सचिव हर्षित श्रीवास्तव और गाजियाबाद से तरुणिमा श्रीवास्तव को प्रदेश प्रवक्ता में स्थान दिया गया है ।
राजनीति से अलग अब बच्चो और महिलाओं के उत्थान में लगी है अशोक श्रीवास्तव की संस्था
अशोक श्रीवास्तव ने एनसीआर खबर को बताया कि राजनीतिक कार्यक्रमों से अब वह लगभग दूरी बना चुके हैं और कायस्थ समाज की ओर से गरीब महिलाओं और बच्चों के उत्थान पर कार्य कर रहे हैं इसी क्रम में आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्रों को कडकडाती ठंड से बचाव के लिए चलाये जा रहे शीत कवच अभियान के छठे चरण में उनकी संस्था नवरतन ने नोएडा से करीब 130 किलोमीटर दूर मथुरा के ब्लाक नौहझील के गाँव में स्थित मुसमुना गाँव के श्री हरिप्रसाद भूदेवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की 200 बालिकाओं को गर्म स्वेटर्स उपहार स्वरूप प्रदान किये ।
इस अवसर पर नवरत्न के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के साथ कल्याणम की संस्थापिकाअनजना अंजुम, मंगलमय संस्थान के टुन टुन राय, प्रोफेसर शिखा अग्रवाल, प्रोफेसर पूजा गौतम, प्रोफेसर अनुज कश्यप और नितिन श्रीवास्तव तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम सुंदर शर्मा जी एवम प्रबंधक गिरिराज किशोर जी उपस्थित थे और अपने हाथों से सभी बच्चों को स्वेटर वितरित किये गये.
इस विद्यालय में करीब 700 बच्चे पढते हैं और ज्यादातर अत्यंत गरीब परिवार से आतें हैं ।यहाँ आकर भारत के देहातों के असली तस्वीर दिखाई पड़ी उन्होंने कहां नोएडा से 108 किलोमीटर बाजना मोड तक तो यात्रा ठीक थी लेकिन बाजना मोड़ से गाँव तक 22 किलोमीटर नापने में दिन में तारे नजर आ गये । अगर समाजसेवियों के साथ राजनेता भी इन सड़कों पर और गांव में पहुंचने लग जाएं तो शायद गांव की तस्वीर बदल जाए