नववर्ष के पहले दिन जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में 12 मृतकों में दिल्ली-एनसीआर के भी चार लोग शामिल हैं। इनमें दो दिल्ली, एक गाजियाबाद और एक गौतमबुद्ध नगर से हैं। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में से सात की पहचान उत्तर प्रदेश के श्वेता सिंह (35), धर्मवीर सिंह (35), विनीत कुमार (38), अरुण प्रताप सिंह (30), मोनू शर्मा (32), महेंद्र सिंह (26), नरेंद्र कश्यप (40) और दिल्ली के दो निवासी विनय कुमार (24) और सोनू पांडे (24), हरियाणा की ममता (38) और जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के धीरज कुमार (26) रूप में हुई है। एक मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
घायलों के नाम
ऋषिकेश(23) निवासी मुंबई, सुमित (29) पठानकोट पंजाब, विकास तिवारी (35) निवासी मुंबई, आयुष (25) निवासी छन्नी जम्मू, कपिल (25) निवासी दिल्ली, नितिन गर्ग (23) निवासी गंगानगर राजस्थान, किरण (18) निवासी हरियाणा, आशीष कुमार जैसवाल (25) निवासी प्रयागराज यूपी, भंवर लाल (47) निवासी मंदसुर मध्य प्रदेश, साहिल कुमार (22) निवासी आरएस पुरा जम्मू, आदित्य महाजन (16) छन्नी हिम्मत जम्मू, प्रशांत हांडा (30) निवासी जयपुर राजस्थान, सरिता (42) निवासी दिल्ली। दो घायलों की पहचान नहीं हो पाई है।
दिल्ली-एनसीआर के मृतकों की लिस्ट
1. श्वेता सिंह (35 वर्ष), पत्नी विक्रांत सिंह, निवासी गाजियाबाद
2. विनय कुमार (24 वर्ष) पुत्र महेश चंद्र, निवासी बदरपुर, दिल्ली
3. सोनू पांडेय (24 वर्ष) पुत्र नरेंद्र पांडेय, निवासी बदरपुर, दिल्ली
4. मोनू शर्मा (32 वर्ष) पुत्र फेरू मल, निवासी नया मोहल्ला, दादरी, गौतमबुद्धनगर
सीनियर इंटीरियर डिजाइनर थीं श्वेता
गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर चार स्थित वार्तालोक सोसायटी में श्वेता सिंह पति विक्रांत और परिवार के सदस्यों के साथ रहती थीं। वह दिल्ली कनॉट प्लेस में डिजाइनिंग कम्पनी में सीनियर इंटीरियर डिजाइनर के पद पर वर्ष 2007 से काम करती थीं।
शनिवार शाम उपराज्यपाल मनोज सिन्हा अस्पताल पहुंचे। उन्होंने सभी घायलों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। अस्पताल प्रशासन को सभी घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने के निर्देश दिए।
सुबह हुए हादसे के बाद यात्रा को कुछ देर के लिए रोका गया। घटना के बाद कई श्रद्धालओं ने घर वापसी की राह पकड़ ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में मारे गए लोगो के प्रति संवेदना व्यक्त की है। अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने हताहतों के परिजनों से संवेदना जताई है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। प्रधानमंत्री ने घोषणा की है कि मारे गए श्रद्धालुओं के परिजनों को 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। हादसे में घायल हुए लोगों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे