नोएडा विधान सभा में भाजपा से वर्तमान विधायक पंकज सिंह के खिलाफ तमाम लोग ताल ठोक रहे है लेकिन क्या वाकई इनमे कोई भी प्रत्याशी पूरे दम खम से भाजपा को टक्कर दे पाएगा इसकी चर्चाएं नोएडा में होने लगी है । इन्ही में से सबसे कुछ संभावित प्रत्याशियों पर नजर डाल रहे है
नोएडा में सबसे पहले वैश्य समाज के टिकट के नाम पर पत्रकार से राजनेता बने राम कुमार अग्रवाल का नाम आता है । राम कुमार अग्रवाल का दावा है कि पंकज सिंह आम जनता के लिए कभी उपलब्ध नहीं रहते है इसलिए वो भाजपा में ही पंकज सिंह के खिलाफ टिकट मांग रहे है ऐसे में उनके चुनाव लड़ने की संभावना कितनी होगी इसका फैसला भाजपा के टिकट वितरण के साथ ही हो जायेगी
कांग्रेस से अभिषेक जैन भी वैश्य समाज के वोटो के नाम पर कर रहे है अपना दावा

कांग्रेस व्यापार मंडल के अध्यक्ष और उद्योगपति अभिषेक जैन नोएडा में भाजपा के पंकज सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेसमें अपनी दावेदारी जता रहे हैं बीते कुछ हफ्तों में अभिषेक जैन की एक्टिविटी कांग्रेस के सभी कार्यक्रमों में दिखाई दे रही है अभिषेक जैन ने एनसीआर खबर को बताया कि कांग्रेस में उनके टिकट पर प्रमुखता से विचार किया जा रहा है अपने दावे में अभिषेक जैन का कहना है कि गौतम बुध नगर की नोएडा सीट पर वैश्य समाज के वोटों की संख्या 170000 है ऐसे में कांग्रेस के परंपरागत 55000 वोटों के साथ अगर इसका आधा वोट भी मिल जाता है तो यह 120000 को क्रॉस कर देता है जिसके बाद कांग्रेस के प्रत्याशी की जीत के लिए बाकी मेहनत अन्य तरीकों से की जा सकती है जिसमें अभिषेक व्यापारी वर्ग के प्रतिनिधित्व के कारण उनका वोट भी अपने साथ आने का दावा करते हैं । अभिषेक जैन के साथ कांग्रेस कार्यकारिणी के तमाम लोग नजर आ रहे हैं जो उनके समर्थन में लगातार नोएडा विधानसभा से लड़ने पर मेहनत करने का दावा कर रहे हैं हालांकि बीते कई सालों में कांग्रेस की स्थिति को देखते हुए अभिषेक जैन का दावा कितना सफल हो पाएगा इसका फैसला टिकट मिलने के बाद ही तय होगा
समाजवादी पार्टी से योगेंद्र शर्मा का ब्राह्मण कार्ड

वही हाल ही में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए वर्तमान फोनरवा अधक्ष योगेंद्र शर्मा भी समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ने के दावेदार दिखाई दे रहे हैं योगेंद्र शर्मा ब्राह्मण वोटों के आधार पर समाजवादी पार्टी में अपने टिकट की दावेदारी कर रहे हैं योगेंद्र शर्मा के सहयोगी त्रिलोक शर्मा ने एनसीआर खबर को बताया कि अगर उनको टिकट कंफर्म होगा तो वह भी पंकज सिंह को टक्कर देने में सफल रहेंगे वहीं समाजवादी पार्टी में योगेंद्र शर्मा के आने के बाद हलचल मच गई नोएडा से समाजवादी पार्टी के टिकट पर पहले दो बार चुनाव लड़ चुके सुनील चौधरी के समर्थक इसको जहां एक और पचा नहीं पा रहे हैं वही ब्राह्मण और सोसाइटी के वोटो का कितना हिस्सा योगेंद्र शर्मा अपने साथ ला पाएंगे इस पर भी खूब चर्चाएं हो रही हैं । समर्थक जहां योगेंद्र शर्मा के जरिए पहली बार समाजवादी पार्टी को सोसाइटी के वोट मिलने का दावा कर रहे है तो विरोधी इसे बस टिकट पाने की रणनीति बता रहे है । इसके अलावा योगेंद्र शर्मा का भाजपा सांसद डा महेश शर्मा का करीबी होने के भी आरोप लग रहे है । भाजपा के लोग जहां इसे सांसद का ब्राह्मण वोटो का पंकज सिंह के खिलाफ प्रयोग बता रहे है तो समाजवादी पार्टी के लोग इसे उनकी पार्टी में सेंध लगाने की बात कर रहे है ।
आम आदमी पार्टी के पंकज अवाना गांव के वोटो के आधार पर हराएंगे भाजपा को
इस बार आम आदमी पार्टी ने गुर्जर समाज से पंकज अवाना को मैदान में उतारा है । नोएडा विधानसभा के 6:30 लाख वोटों में गुर्जर समाज का प्रतिनिधित्व लगभग 20 हजार के करीब है समय पंकज अवाना दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी स्कूलों के नाम पर नोएडा के गांव में अपनी पार्टी की नीतियों के प्रचार के जरिए अपनी जीत का दावा कर रहे हैं आम आदमी पार्टी को जाति की राजनीति से अलग विकास की राजनीति के लिए जाना जाता है ऐसा दावा पंकज अवाना का है । हालांकि पंकज अभी तक नोएडा के परंपरागत शहरी वोट तक कितना पहुंच पाए हैं इस पर ही पंकज के जीत या हार की नीव रखी जाएगी फिलहाल पंकज अवाना अपने दिल्ली मॉडल की नीतियों के आधार पर भाजपा को हराने के लिए आशान्वित है