main news

आम आदमी पार्टी ने दादरी मे संजय चेची को बनाया अपना प्रत्याशी, पहले संजय राणा के नाम की थी चर्चा

आम आदमी पार्टी ने दादरी मे संजय चेची को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है I आज पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडलर से ट्वीट करके यह जानकारी साझा की है। आगरा दक्षिण सीट से रमजान अब्बास, शामली की थानाभवन सीट से अरविंद देशवाल, जौनपुर की बदलापुर सीट से राहुल शर्मा, वाराणसी कैंट से वाचस्पति श्रीवास्तव, रामपुर की चमरौआ सीट से जुल्फिकार अली, संभल की चंदौसी सीट से सचिन कुमार, गौतम बुद्ध नगर की दादरी सीट से संजय चेची, लखनऊ पूर्वी से आलोक सिंह और सुल्तानपुर से धर्मेश मिश्रा को विधानसभा प्रभारी बनाया गया है।

दादरी में तीसरे प्रत्याशी है संजय चेची

दादरी सीट पर आम आदमी पार्टी पर संजय चेची तीसरा चेहरा होगा जिसको पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है दादरी मे संजय चेची से पहले आम आदमी पार्टी से पहले संजय राणा को प्रभारी बनाया गया था जिसके कारण माना ये जा रहा था की वो ही दादरी से चुनाव लड़ेंगे और उन्होंने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया था और उनसे पहले हरदीप भाटी का नाम भी दादरी से ही चर्चा मे आ चुका है I हरदीप संजय राणा के नाम के आने के बाद समाजवादी पार्टी मे चले गए थे उन्होंने संजय सिंह पर तमाम आरोप लगाये थे

संजय चेंची ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर के निवासी है और पिछले काफी समय से पार्टी से जुड़कर पार्टी में जुड़े है संजय चेंची पूर्व में छात्र संघ के अध्यक्ष रह चुके है और बिलासपुर पंचायत से चेयरमैन का भी चुनाव लड़ चुके है

संजय चेची गुर्जर समुदाय से ही आते है ऐसे मे उनके नाम के साथ ही इस सीट पर अभी तक सभी राजनैतिक दलो के उम्मीदवार गुर्जर समुदाय से ही तय माने जा रहे है I संजय राणा के रूप मे क्षत्रिय उम्मीदवार के आने यहाँ का मुक़ाबला रोचक माना जा रहा था क्योंकि कांग्रेस ओर समाजवादी पार्टी भी गुर्जर प्रत्याशी पर ही अपनी दावेदारी रख रहे थे लेकिन अब तीनों राजनैतिक दलो से एक ही जाति के प्रत्याशी होने से किसको गुर्जर वोटो का लाभ होगा ये देखने वाली बात रहेगी I

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संजीव निगम के अनुसार प्रत्याशी के चयन को लेकर पार्टी का फैसला कई समीकरण देख कर ही किया जाता है उन्होंने कहा कि पार्टी की रीति नीति के मुताबिक जो विधानसभा प्रभारी अपने क्षेत्र में नेतृत्व द्वारा तय अभियान को सफलतापूर्वक संचालित कराएंगे पार्टी उन्हें विधानसभा चुनाव में अपने टिकट पर उतारेगी। पार्टी लगातार बेह्टर लोगो को पार्टी में टिकट दे रही है ताकि इन चुनावों में आम आदमी पार्टी के बिना कोई भी सरकार ना बन सके I

11 नवम्बर से अपडेट नहीं हो रही गौतम बुध नगर आम आदमी पार्टी का ट्वीटर हैंडल, कैसे लड़ेंगे चुनाव

गौतम बुध नगर में भले ही आम आदमी पार्टी चुनाव जीतने के तमाम दावे कर रही है लेकिन संगठन के तोर पर पार्टी कितनी मजबूत या मजबूर है इसका हाल आप गौतम बुध नगर आम आदमी पार्टी के ट्वीटर हैंडल से भी लगा सकते है I एनसीआर खबर ने आज जब इस पर प्रत्याशी से सम्बंधित जानकारी के लिए देखा तो पता चला कि इस पेज पर 11 नवम्बर के बाद कोई सुचना नहीं दी गयी है ऐसे दिल्ली में सोशल मीडिया से ही सरकार बनाने वाली पार्टी आज खुद सोशल मीडिया पर पीछे दिखाई दे रही है तो कैसे वो अपने प्रत्याशियों को जीता पायेगी इस पर भी प्रश्न उठने लगे है

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button