ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बसों के संचालन और अंतर्राजीय बस अड्डे के लिए परिवहन मंत्री से मिले लोग

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सरकारी बस परिवहन जल्द शुरू करने के लिए परिवहन मंत्री अशोक कटारिया से नवनीत चौहान और ओम चौधरी के नेतृत्व में स्थानीय लोगो के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। आपको बता दें कि कोरो ना के बाद से ही यहाँ पर अभी तक सरकारी बसों की सुविधा उपलव्ध नही है। उससे पहले नोएडा मेट्रो द्वारा यहां लो फ्लोर एसी बसों का संचालन हो रहा था । लेकिन कोरो ना के समय ऋतु माहरेश्वरी की अध्यक्षता में इसको बंद कर दिया उसके बाद लोगो की तमाम मांग के बाबजूद बसों को दुबारा शुरू नही किया गया
नवनीत चौहान ने बताया कि हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम इस क्षेत्र में बस चलाने के लिए सैद्धान्तिक सहमति दे दी है उसके लिए मंत्री जी का धन्यवाद दिया। और इस क्षेत्र में बसों के रूट NMRC की तर्ज पर सुझाये। साथ ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक अंतरराज्य बस अड्डे के निर्माण की लिए पत्र दिया। इस मौके पर वहाँ पर मौजूद उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम क्षेत्रीय प्रबंधक एन पी सिंह ने आश्वासन दिया कि इस पर जल्द से जल्द सर्वे कराकर कार्यवाही की जाएगी।