भाजपा के आंतरिक सर्वे में लोग मोदी योगी से खुश, वर्तमान विधायको से नाखुश, बीते चुनाव में सपा, बसपा, कांग्रेस से आए कई लोग कर सकते है बगावत
लखनऊ डेस्क । विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने अपने आंतरिक सर्वे में लोग मोदी योगी से खुश है मगर अपने स्थानीय विधायको से खुश नहीं है सर्वे में सामने आया है कि भाजपा के 304 विधायको में से 50 प्रतिशत विधायको की कार्यशैली से जनता नाराज है मगर वो मोदी योगी को वोट देने को तैयार है ऐसे में भाजपा को कम से कम 40 प्रतिशत विधायको के टिकट काटने पड़ेंगे और उनकी जगह नए चेहरों को टिकट देना पड़ेगा । इससे जहां एक ओर जनता की मौजूदा विधायकों के कारण हो भाजपा से नाराजगी दूर हो जाएगी और नए चेहरों को भी मौका मिल जाएगा ।
लखनऊ में मंथन के दौरान ये भी सामने आया कि मौजदा विधायको में कई विधायक बीते चुनाव से पहले सपा, बसपा और कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए थे । ऐसे में यदि ऐसे विधायको के टिकट काट दिए गए तो ये बगावत पर भी उतर सकते है जिससे भाजपा को नुकसान भी हो सकता है ऐसे में इस अर्थ के प्रभावशाली विधायको को अन्य सीट से भी उतार कर नुकसान कम किया जा सकता है