समाज के चारो वर्णों को एक करने का काम कायस्थों का है : ग्रेटर नोएडा वेस्ट चित्रगुप्त सभा में बोले अशोक श्रीवास्तव

हिंदू समाज में चारो वर्णों को एक करने का काम कायस्थों का है । यही समाज इन चारो वर्णों के साथ एकरूपता लाने में सदियों से अपनी भूमिका निभा रहा है । हिंदू समाज में कायस्थों के स्थान पर ये बातें ग्रेटर नोएडा वेस्ट के मंच पर नोएडा के समाज सेवी अशोक श्रीवास्तव ने कही । उन्होंने प्राचीन समाज में भी कायस्थों की इसी भूमिका को बताते हुए कहा कि हमे बदलते दौर में अपनी भूमिका को समझने की जरूरत है । देश में 15 करोड़ से ज्यादा कायस्थ एक जाति नहीं बल्कि महापरिवार की तरह है ।
उनसे पहले गाजियाबाद कायस्थ महासभा के संरक्षक अशोक श्रीवास्तव भुकना वालो ने भी कायस्थ समाज के लोगो को एक दूसरे की मदद करने को कहा उन्होंने बताया कि समाज के लोगो को आगे देने के लिए ही उन्होंने सुभाषवादी पार्टी की स्थापना की है और इसमें पूर्वांचल और पश्चिमांचल के लोगो को मिलाकर समाज को बदलने की तैयारी की जा रही है आने वाले चुनावों में इसकी झलक सबको दिखाई देगी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट चित्रगुप्त सभा के संयोजक शुभ्रांशु श्रीवास्तव और विवेक श्रीवास्तव ने ग्रेनो वेस्ट में कायस्थों को एक दूसरे की मदद के लिए इस प्लेटफार्म की आवश्यकता बताई । आज हुए इस कार्यक्रम में पटना से आए समाजसेवी सुशील वर्मा, विपिन श्रीवास्तव, किशन सिन्हा,प्रशांत सिन्हा, नेफोवा के सुमित सक्सेना, एनसीआर खबर के समूह संपादक आशु भटनागर, खुशी फाउंडेशन की सचिव अनीता बासु, विशाल श्रीवास्तव, समेत ग्रेटर नोएडा वेस्ट की लगभग सभी सोसाइटी से कायस्थ समाज के प्रतिनिधि मौजूद रहे । कार्यक्रम संयोजक सुनील सक्सेना, कमलेश कर्ण ने सभी कायस्थों का आभार प्रकट किया ।