गोरखपुर के एक युवक ने खुद को सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताकर एमबीए पास युवती से शादी कर ली। युवती के ससुराल पहुंचने पर पता चला कि युवक इंजीनियर नहीं बल्कि इंटर पास और बेरोजगार है।
मामले का खुलासा होने पर युवती के भाई ने थाने में युवक के खिलाफ तहरीर दे दी है। पुलिस के अनुसार, इंदिरापुरम के अहिंसा खंड निवासी युवक ने बताया कि उसकी बहन एमए और एमबीए पास है।
वह एक निजी कंपनी में नौकरी करती है। पिछले साल मैट्रिमोनियल साइट पर बहन के लिए रिश्ता आया था।
गोरखपुर निवासी लड़का दिल्ली में रहता था। उसने खुद को नोएडा की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताया।
नवंबर में दोनों की विधि विधान से शादी हो गई। बहन जब उसके घर पहुंची तो धीरे-धीरे उसकी असलियत सामने आने लगी।
बहन को पता चला कि वह सिर्फ 12वीं पास है और कोई काम नहीं करता। उसके सभी दस्तावेज फर्जी हैं।
इसके बाद युवती मायके चली आई और सारी हकीकत परिजनों को बताई। भाई ने बताया कि शादी से पहले उन लोगों ने बतायी गई कंपनी में युवक के बारे में पड़ताल भी की थी।
मगर युवक ने फर्जी तरीके से कंपनी में अपनी साठ-गांठकर उन लोगों को विश्वास में लिया था। एसएचओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।