गौड़ सिटी के श्री राधा कृष्ण पार्क में गीता ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

श्रीमद भगवत गीता महोत्सव 202गौड़ सिटी के श्री राधा कृष्ण पार्क में गीता ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 600 परिवारों में गीता निशुल्क वितरित किया गया । बहुत ही उत्साह एवं मनोयोग से गौर सिटी वन और टू के भक्त जनों ने सैकड़ों की संख्या में प्रतियोगिता में भाग लिया ।
गीता प्रतियोगिता में मेरिट में आए हुए उत्तीर्ण बालक बालिकाओं और युवा एवं वृद्ध जनों की प्रतियोगिता में सम्मिलित जनों को प्रशस्ति-पत्र एवं उपहार भेंट किए किए गए ।और सभी प्रतिभागियों को भी भेंट किए गए ।तत्पश्चात गीता महोत्सव कार्यक्रम में जिन स्वजनों नेअपनी सेवाएं प्रदान की थीं उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
गीता महोत्सव समापन के अवसर पर रविवार को 11:00 बजे दिन में श्री राधा कृष्ण पार्क में ही संगीतमय सुंदरकांड का पाठ एवं श्री हनुमान चालीसा का पाठ बहुत बड़ी संख्या में उपस्थित भक्त जनों ने भक्त भावपूर्ण से यह कार्यक्रम आयोजित किया।तत्पश्चात साहित्यिक, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में 31समाजसेवियों को उत्कृष्ट सेवाओं हेतु प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक एवं काव्यश्री साहित्य वाटिका के संस्थापक डॉक्टर कृष्ण चंद्र श्रीवास्तव “कृष्णा” ने सभी उपस्थित स्वजनों को साधुवाद एवं आभार ज्ञापित किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेवा समिति के पदाधिकारी गौतम बाली ,केसी रुस्तगी, हेमराज धीर और मुकेश गोयल ,ऋषभ सिंह, रामरिक शर्मा, रवीन्द्र श्रीवास्तव, मुन्ना लाल शर्मा, उमेश कुमार सिंह ,पी.सी राय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।