देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरियंट के बढ़ते खतरे पर केन्द्र सरकार ने राज्यों को पत्र लिखकर सचेत होने को कहा है । इससे पहले विशेषज्ञों ने पहले ही फरवरी तक इसके चरम पर होने की भविष्यवाणी की है ।
केन्द्र ने राज्यो को वॉर रूम एक्टिव करने की सलाह दी है पत्र के अनुसार ओमिक्रॉन संक्रमण डेल्टा से ज्यादा खतरनाक है ।डेल्टा से 3 गुना ज्यादा संक्रमण फैलता है
आपको बता दें कि अभी तक देश के 14 राज्यों ओमिक्रॉन का संक्रमण फेल चुका है । राज्यों को जारी एडवाइजरी में स्थानीय और जिला स्तर पर कड़े और त्वरित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं । महामारी के फैलाव की दशा में राज्यों से अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं साथ ही टेस्टिंग और निगरानी बढ़ाने के लिए कदम उठाएं जाने को कहा है । ओमिक्रोन के प्रसार को रोकने के लिए रात में कर्फ्यू लगाने,बड़ी सभाओं पर रोक, शादियों,अंतिम संस्कारों में लोगों की संख्या और जिला स्तर पर कंटेनमेंट जोन बनाने कैसे निर्देश भी दिए गए है