नोएडा में सोमवार को सर्च अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4, क्षेत्र-6 एवं प्रवर्तन मेरठ के आबकारी निरीक्षक के साथ ‘द फ्लाईंग डचमैन रेस्तरां’ सेक्टर-63 नोएडा पर छापा मारा। छापे में बिना बार लाइसेंस के अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी। टीम ने रेस्तरां से 17 बोतल विदेशी शराब एवं 56 बीयर कैन बरामद की ।
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने मैनेजर गौरव पांडेय और प्रणय मनराल को गिरफ्तार किया है। वहीं रेस्तरां मालिक योगेश शर्मा एवं सुनील कुमार समेत राजेंद्र सिंह, कहर सिंह के विरुद्ध