
रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह युवा मोर्चा के युवोत्थान कार्यक्रम के लिए नोएडा पहुंचे कार्यक्रम के पश्चात भाजपा कार्यकर्ताओं से एक मीटिंग के दौरान नोएडा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने फीडबैक देते हुए बताया कि भले ही भाजपा ने प्रदेश में अच्छे कार्य किए हैं लेकिन बीते 5 सालों में पूर्व सरकारों के कारण फ्लैट बायर्स की समस्याओं को हल करने की दिशा में कोई भी सकारात्मक कार्य ना होने से इस बार नोएडा के लगभग 500000 फ्लैट वोटर्स को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करना आसान नहीं रहेगा।

कार्यकर्ता मीटिंग में मृदुल भाटिया ने स्पष्ट कहा की पिछली बार इस क्षेत्र से वोटर्स ने फ्लैट बायर्स ने विधायक पंकज सिंह के लिए जबरदस्त वोटिंग की थी और बीती सरकारों के कारण बिल्डर्स और अथॉरिटी के गठजोड़ के खिलाफ कार्यवाही की उम्मीदें की थी जिस पर बीते 5 साल में कोई कार्य नहीं हुआ है ऐसे में इस बार लोगों को वोट डालने के लिए लाना बड़ा मुश्किल रहेगा ।
कुत्तों के मामले पर भाजपा सांसद मेनका गांधी के खिलाफ भी की गई शिकायत
इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ता और AOA अध्यक्ष विवेक सिंह ने नोएडा में कुत्तों के मामलों को लेकर भाजपा सांसद मेनका गांधी द्वारा लोगों को फोन करके धमकाने के मामले की शिकायत भी स्वतंत्र देव सिंह से की उन्होंने बताया कि यहां लोग उनके फोनों को उठाते उठाते थक गए हैं वह फोन उठाकर सीधे अभद्र भाषा में बात करती हैं और धमकियां देते हैं ।
युवोत्थान कार्यक्रम में स्वतंत्रदेव सिंह ने किया प्रोफेशनल युवाओं से संवाद

इससे पहले ग्रेटर नोएडा में युवोत्थान कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने प्रोफेशनल युवाओं को बताया कि जिस प्रकार से आज भारतीय सेना को सीमा पर प्रतिकार करने के लिए किसी से पूछने की आवश्यकता नहीं है और किस प्रकार से भारतीय सेना अपने पराक्रम से चाहे सर्जिकल स्ट्राइक हो एयर स्ट्राइक हो या डोकलाम में चीनी सैनिकों को खदेड़ने की बात हो भारतीय सेना ने अपने पराक्रम से शत्रुओं के दांत खट्टे कर दिए हैं । आज संपूर्ण विश्व भारत की ओर देख रहा है जहां एक तरफ अनेक विकसित राष्ट्र गरीब देशों को वैक्सीन उपलब्ध कराने में असमर्थ दिखे वहीं भारत ने अपने नागरिकों को 110 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन के टीके भी लगवाए और विश्व के अनेक देशों को भी वैक्सीन उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां प्रदेश में भव्य राम मंदिर का निर्माण प्रारंभ हो चुका है, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर संपूर्ण विश्व को सनातन संस्कृति से परिचित करा रहा है वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश विदेशी निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है ।