कृषि कानूनों के वापस लिए जाने पर विपक्षी दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है । महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने ट्वीट करते हुए लिखा कि झुकती है दुनिया झुकाने वाला चाहिए। तीनों कृषि कायदे वापस लिए गए, हमारे देश के किसानों को मेरा सलाम और शहीद किसानों को अभिवादन। 7 साल में पहली बार झुकी मोदी सरकार ।
राहुल गांधी ने कहा अन्नदाता ने अहंकार का सर झुका दिया ।
यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास ने ट्वीट करते हुए लिखा कि किसानों की जीत, तानाशाह की हार।
आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के फैसले पर कहा कि किसानों व किसान आंदोलन को बधाई। निरंकुश सरकार को आपके एक साल लंबे अहिंसक आंदोलन ने झुकने को मजबूर कर दिया।
वही किसान आंदोलन कर रहे राकेश टिकैत ने कहा कि बिल के पूर्ण रूप से वापस होने तक आंदोलन जारी रहेगा