main newsउत्तर प्रदेशभारत
सीएए को भी कृषि कानूनों की तरह वापस ले सरकार : देवबंद से मौलाना अरशद मदनी की मांग
जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मदनी ने सरकार से नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को कृषि कानूनों की तरह वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा पर किसानों को बधाई देते हुए कहा कि इसके लिए महान बलिदान दिया गया। किसानों को बांटने की साजिशें भी रची गईं, लेकिन देश के किसान अपने रुख पर अडिग रहे।
मौलाना मदनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि देश की संरचना लोकतांत्रिक है, इसलिए यह अपनी जगह पर सही है। इसलिए अब पीएम को उन कानूनों पर ध्यान देना चाहिए जो मुसलमानों के संबंध में लाए गए हैं। कृषि कानूनों की तरह ही सीएए भी वापस लेना चाहिए।