
गुरुवार को लोनी में 7 गौतस्करों का एनकाउंटर करने वाली पुलिस टीम का विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान विधायक ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से गौतस्करों की एक्टिविटी को देखते हुए सख्त कार्यवाही के लिए कहा गया था। आज लोनी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है अपने जान की परवाह न करते हुए एक बड़े गैंग के 7 लोगों का एनकाउंटर करना अद्भुत वीरता का परिचायक है। पूरे प्रदेश में इतने बड़े लेवल का एनकाउंटर हुआ हो, मुझे याद नहीं है। लोनी की पुलिस पर आज मुझे गर्व है।