अभिनेत्री कंगना रानौत ने किसान बिल वापस लिए जाने के बाद अपने दिए एक बयान में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रशंशा की है उन्होंने लिखा कि इंदिरा गांधी ने खालिस्तानी के खिलाफ निर्णायक कार्यवाही की थी ।
कंगना ने लिखा कि खालिस्तानी आतंकवादी आज भले ही सरकार का हाथ मरोड़ रहे हो लेकिन एक महिला को मत भूलना । एक मात्र महिला प्रधानमंत्री ने इनको अपनी जूती के नीचे कुचल दिया था । भले ही उन्होंने देश को कितनी तकलीफ दी लेकिन अपनी जान की कीमत पर उन्हें मच्छरों की तरह कुचल दिया और देश के टुकड़े नही होने दिए
कंगना ने लिखा कि उनकी मृत्यु के दशकों बाद भी उनके नाम से कांपते है ये, इनको वैसा ही गुरु चाहये