सेक्टर-118 में संदिग्ध परिस्थितियों में सिक्योरिटी इंचार्ज का शव मिला, कार्रवाई ना होने से पुलिस से नाराज मृतक के परिवार वाले थाने पर पहुंचे
नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-118 में सिक्योरिटी इंचार्ज का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। शव मिलने की सूचना के बाद भारी संख्या में परिवार के साथ सैकड़ों लोग थाना सेक्टर-113 का घेराव करने पहुंचे गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान मनवीर उर्फ अजय यादव के तोर पर हुई । अजय पतवारी गाँव के रहने वाले थे I
अजय यादव की सिक्योरिटी पहले अजनारा अंब्रोसिया में लगी हुई थी। परिजनों का आरोप है कि अजय का पैसा अजनारा के ऊपर बकाया था। जिसकी शिकायत कई बार वो थानों में भी कर चुके हैं। पैसा नहीं मिलने से वह आर्थिक तंगी में आ चुका था। जिसके चलते उसने आत्महत्या की है। अजय शुक्रवार रात से गायब था। परिजनों ने बहुत ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन नहीं मिला। अब शनिवार को अजय का शव मिलने के बाद थाना-113 पहुंचे। परिजनो का आरोप है कि अजय की हत्या की गई है।