main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडाग्रेटर नॉएडा वेस्ट

गुर्जर महापंचायत में स्थानीय भाजपा नेताओं का हुआ विरोध,करेंगे वोट से चोट, नहीं मनाएंगे दीवाली

रविवार को दादरी के मिहिर भोज इंटर कॉलेज में गुर्जर समाज की महापंचायत में भाजपा नेताओं के सामाजिक और राजनैतिक नेताओ और बहिष्कार का फैसला लिया गया । इसके साथ ही क्षेत्र के गुर्जर बाहुल्य क्षेत्र में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा लगाने का भी घोषणा की गई महापंचायत में आए वक्ताओं की बातों को सुनने से पता चला है कि समाज में अभी भी सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा से गुर्जर शब्द हटाने को लेकर उनकी नाराजगी दूर नहीं हुई है सभा का संचालन प्रवेश गुर्जर ने किया इसमें दिल्ली हरियाणा राजस्थान उत्तराखंड मध्य प्रदेश समेत उत्तर प्रदेश के तमाम बड़े गुर्जर नेता उपस्थित हुए जिनमे रणवीर चंदीला, पलवल के पूर्व विधायक सुभाष चौधरी, राजपाल कसाना,अवतार सिंह भड़ाना, भाजपा नेता मुखिया गुर्जर, रवींद्र भाटी आदि मौजूद रहे ।

गुर्जर समाज नही मनाएगा दिवाली

महापंचायत में राष्ट्रीय गुज्जर स्वाभिमान समिति के अध्यक्ष अंतराम पवार ने कहा कि गुर्जर समाज ने दिवाली ना मनाने का फैसला किया है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के सभी गुर्जर नेताओं का सामाजिक राजनीतिक बहिष्कार होगा समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश के हर जिले में महापंचायत कर समाज को एकजुट करने का काम करेगी और भाजपा नेताओं को समाज की ताकत का एहसास दिलाया जाएगा

भाजपा के सामाजिक राजनैतिक गुर्जर नेताओ का होगा विरोध

राष्ट्रीय पथिक सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर ने कहा कि 31 अक्टूबर तक मुख्यमंत्री को माफी मांगने का वक्त दिया गया था लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी है इसलिए नवंबर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली में काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा अखिल भारतीय गुर्जर परिषद के अध्यक्ष रविंद्र भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री क्षेत्र में जहां जहां रैली करेंगे वहां वहां समिति के सदस्य विरोध करेंगे

निशाने पर स्थानीय भाजपा जनप्रतिनिधि

महापंचायत में मुख्यता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के स्थानीय नेता रहे । वक्ताओं के अनुसार समाज के कुछ जयचंद सत्ता में बैठे है इनकी वजह से मुख्यमंत्री पूरे समाज के मुंह पर कालिख पोत कर चले गए वहीं पहली बार दादरी विधायक के बाद जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के खिलाफ भी गुर्जर समाज के नेताओं ने अपनी नाराजगी जताई वक्ताओं ने बोलते हुए कहा कि जेवर में गुर्जरों के डेढ़ लाख वोट हैं जिसकी बदौलत धीरेंद्र सिंह विधायक बने लेकिन उन्होंने भी इस प्रकरण में आग में घी डालने का काम किया है इसलिए ऐसे जनप्रतिनिधियों को वोट की चोट से बदला लिया जाएगा

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button