main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा वेस्ट
ब्लूम इंटरनेशनल स्कूल समेत 13 बिल्डरो पर ग्रीन बेल्ट कब्जाने पर 1.27 करोड़ का जुर्माना
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ग्रीन बेल्ट कब्जाने वाले एक स्कूल और 13 बिल्डर प्रोजेक्ट पर प्राधिकरण ने 1.27 करोड़ का जुर्माना लगाया है हैं। इन सभी को जुर्माने की रकम सप्ताह भर में जमा करानी होगी ।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने कहा कि ग्रीन बेल्ट कब्जाने वालो को किस भी कीमत पर बक्शा नही जाएगा
दरअसल प्राधिकरण ने अधिकांश सोसाइटी के पास ग्रीन बेल्ट बनाकर जगह छोड़ी हुई है जिससे हरियाली बनी रहती है । लेकिन विभाग ने अतिक्रमण की सूचना के लिए जब निरीक्षण किया तो पाया की ब्लूम इंटरनेशनल स्कूल समय 13 बिल्डर ग्रीन बेल्ट को अपने लिए प्रयोग कर रहे है । जानकारी के अनुसार स्कूल ने ग्रीन बेल्ट में टेक जोन 7 में और रास्ता खोल कर कब्जाने की कोशिश की
- ब्लूम इंटरनेशनल स्कूल 7.35 लाख
- न एन एक्स वन 33.45 लाख
- गौड़ सिटी 23.41 लाख
- निराला एस्टेट 17.39
- निराला 10.03
- नियो टाउन 17.06 लाख
- सैम इंडिया ओलंपिया 4.01 लाख
- साया 3.17 लाख
- आरजा स्क्वायर सेकंड 1.90 लाख
- ई एम बर्क 1.90
- आरजा स्क्वायर फर्स्ट 1.74 लाख
- ड्रीम विले आर्केड 1.33 लाख
- गैलेक्सी प्लाजा 1.33 लाख