ग्रेटर नोएडा में भाजपा के नए कार्यालय का उद्घाटन, लोगो ने पूछा भाजपा विधायक को सरकारी स्कूलों और अस्पताल की सुध नहीं

मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी जनपद गौतमबुद्धनगर के भाजपा कार्यालय का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा ने तिलपत्ता गोल चक्कर अंसल हाउसिंग ए वन पर अत्याधुनिक तीन मंज़िला कार्यालय का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस अवसर पर कार्यालय में हवन भी किया गया जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष माननीय मोहित बेनिवाल रहे। कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने की ।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल जी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता ग़ैर संघर्षरत परिश्रम के साथ भारतीय जनता पार्टी परिवार आज 18, करोड़ से भी ज़्यादा के साथ विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी है और उन्हें और मैं सभी कार्यकर्ताओं को नए जिला कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर बधाई दी
भाजपा को नया कार्यालय बनाने की जल्दी मगर जिले में सरकारी अस्पताल और स्कूल नहीं प्राथमिकता
भाजपा के नवनिर्मित कार्यालय के उद्घाटन के साथ ही आम जनता का भाजपा सांसद और विधायकों का क्षेत्र में सरकारी अस्पताल और स्कूलों की प्राथमिकता से अलग अपना भव्य कार्यालय उद्घाटन करने पर चर्चाएं शुरू हो गई लोगों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में जनप्रतिनिधि 5 साल सिर्फ दुर्गा पूजा और रामलीला के उद्घाटन करने के समय मिले लोगों की जन सुविधाओं के लिए कोई काम नहीं किया पूरे 5 साल ना तो फ्लैट बायर्स की समस्याओं पर कोई काम किया नाही जन सुविधाओं के बारे में सोचा ऐसे में अप चुनाव से पहले अपने भव्य कार्यालय का उद्घाटन कर भाजपा ने आम जनता और विपक्ष को एक बड़ा मौका दे दिया जहां वह पूछ रहे हैं की सुध कार्यालय की जगह अगर आम जनता के लिए सरकारी अस्पताल बनाए होते तो वह ज्यादा काम आता आपको बता दें कि नोएडा में बीते दिनों प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के सामने तमाम भाजपा के कार्यकर्ताओं ने फ्लैट बायर्स की समस्याओं का हल ना होने के कारण उनके द्वारा बोट के लिए पर्याप्त मात्रा में बाहर ना निकाल पाने की समस्या को बताया था ऐसे में गौतम बुध नगर की दादरी और जेवर विधानसभा में भी अगर यही माहौल बना तो भाजपा के लिए दोनों सीटें जीतना मुश्किल हो जाएगा