नोएडा में एक बार फिर से कोरोना के खतरे की घंटी सुनाई दे रही है । बीते 2 दिनों में 10 नए कोरोना संक्रमित की सूचना से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है । दरअसल रविवार को जारी प्रशासन की सूचना के अनुसार लगातार दूसरे दिन 5 मरीज मिले है । अचानक संख्या बढ़ने से गौतम बुध नगर जिला प्रदेश में कोरो ना संक्रमित मरीजों के मामले में प्रथम स्थान पर आ गया है । इस मामले पर एसीएमओ का कहना है कि सभी मरीज जिले के ही हैं और अलग अलग स्थानों के हैं ।
टीकाकरण की सुस्ती पर भी उठे सवाल
कोरोना जांच और टीकाकरण में बीते काफी समय से लगातार स्वास्थ्य विभाग पर सुस्ती के आरोप लग रहे है । बीते महीने भर से डेंगू के प्रकोप पर भी स्वास्थ्य विभाग के उपर प्रश्न उठाए जा रहे है । अपुष्ट जानकारी के अनुसार अब तक 500 से ज्यादा डेंगू के मरीज हो चुके है जो बीते कई सालों में सर्वाधिक है । ऐसे में बीते 6 दिनार जिले में कुछ 26478 लोगो का ही टीकाकरण हो पाना चिंता का विषय है ।