आज नवरात्रि का प्रथम दिन है आज से माता के नौ दिनों तक व्रत एवम उत्सव मनाए जाएंगे । माता के नवरात्रे में बूढ़े बच्चे नर नारी सभी लोग जोर शोर से लगे हुए है । राजनेताओं ने भी आज माता के प्रथम नवरात्र में माता शैल पुत्री के दिन की बधाई दी है
कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम नागर ने सभी को नवरात्रि की बधाई दी है
भाजपा जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने माता के नवरात्रि की बधाई दी
भाजपा जिला मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया ने भी माता के प्रथम नवरात्र पर अपने शुभकामना संदेश भेजे
भाजपा विधि प्रकोष्ठ नेता आदित्य भाटी ने अपनी शुभकामना दी
भारत जागरूक संगठन के अध्यक्ष और समाजवादी नोएडा महानगर अध्यक्ष शैलेंद्र बरनवाल ने भी माता के नवरात्र आरंभ होने पर लिखा
सर्वा बाधाविनिर्मुक्तो धन धान्य सुतान्वितः।
मनुष्यो मतप्रसादेन भविष्यति न संशय:।।
शारदीय नवरात्रि की आपको सपरिवार अशेष शुभकामनाएं।
क्षत्रिय महासभा के महासचिव संतोष सिंह ने भी नवरात्रि की बधाई देते हुए लिखा कि नवरात्रि के पावन पर्व की बहुत-बहुत बधाई।
ऐसे करे मां शैलपुत्री की पूजा
नवरात्रि के पहले दिन मां का श्रृंगार रोली ,चावल, सिंदूर, माला, फूल, चुनरी, साड़ी, आभूषण और सुहाग से करते हैं। पूजा स्थल में एक अखंड दीप जलाया जाता है। जिसे व्रत के आखिरी दिन तक जलाया जाना चाहिए। कलश स्थापना के बाद, गणेश जी और मां दुर्गा की आरती करते है जिसके बाद नौ दिनों का व्रत शुरू हो जाता है।
आप भी अपनी शुभकामना संदेश अगले 9 दिनों तक एनसीआर खबर में दे सकते है । अधिक जानकारी के लिए 9654531723 पर संपर्क करें