दनकौर में मोहम्मदपुर गुर्जर रोड पर जेवर भाजपा विधायक नेताओं के नाम का शिलापट्ट को दूसरी बार तोड़ा गया है । दरअसल मोहम्मद गुर्जर में 4 किलोमीटर की सड़क खराब पड़ी थी जिसका निर्माण यमुना प्राधिकरण ने हाल ही में कराया था । जिसके बाद बीजेपी नेताओं उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य, सांसद डा महेश शर्मा और जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह का नाम लिखा शिलापट्ट तैयार करा कर लगाया था जिसको बृहस्पतिवार को अज्ञात लोगो ने तोड़ दिया ।इससे पहले डेरी गुजरान गांव में भी लगे भाजपा नेताओं एक शिलापट्ट को कुछ दिन पहले तोड़ दिया गया था।
दनकौर प्रभारी अरविंद पाठक के अनुसार उनको शिलापट्ट तोड़ने की कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी ।
वही भाजपा नेताओं के शिलापट्ट तोड़े जाने को लोग क्षेत्रवासियों की जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह से नाराजगी बता रहे है ।