प्रेस विज्ञप्ति । नॉएडा के सनातन धर्म राम लीला कमिटी द्वारा सेक्टर 21, नॉएडा स्टेडीयम में आयोजित रामलीला के कार्यक्रम में पंखुड़ी पाठक बतौर मुख्य अतिथि पहुँची।
पंखुड़ी पाठक ने इस कार्यक्रम में रामलीला से जुड़ें अपने बचपन के किस्से दर्शकों से साझा किए ।
उन्होंने यह बताया कि भगवान श्री राम हमारे सनातम आस्था के केन्द्रबिन्दु है जो हमे जीवन मे मानवीय मूल्यों और सभ्यता का भव्य दर्शन कराते हैं।
भगवान श्री राम ने अपने राज्य में राजा के कर्तव्यों व राज्य के जनता के प्रति राजा के दायित्वों का सम्पूर्ण ज्ञान हमे दिया है।
इसी कड़ी में पंखुड़ी पाठक ने यह भी कहा की प्रभु श्री राम हमें अन्याय के सामने दृढ़ता से अडिग होने का साहस देते है।
इस मौक़े पर कांग्रेस नेता अनिल यादव , राणा जी, सेवा दल अध्यक्ष अनुपम ओबरोय , आर के प्रथम, दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे।