बसपा ने दादरी से मनवीर भाटी को अपना विधान सभा कैंडिडेट घोषित कर दिया है। अपेक्षा के अनुरूप बादलपुर के कार्यकर्ता सम्मेलन में इसकी घोषणा शमसुदीन राइम ने की । सोशल मीडिया पर पत्रकार आकाश नागर ने इस पर सवाल उठाए है माना जा रहा है कि बसपा से मनवीर भाटी को टिकट मिलने से दादरी सीट पर वर्तमान विधायक तेजपाल नागर के लिए मुश्किलें बढ़ सकती है । ऐसे में बसपा में मनवीर भाटी के टिकट पर उठते सवाल उनको राहत दे सकते है। आपको बता दें कि बीते दिनों सम्राट मिहिर भोज की जाति विवाद में विधायक तेजपाल नागर के घिरने के बाद आकाश नागर ही उनके समर्थन में आए थे।
आकाश सोशल मीडिया पर लिखते है बसपा में इससे पहले मनवीर भाटी किसी पद पर नहीं रहे। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर मनवीर भाटी का आका चर्चाएं बहुत चल रही है। लेकिन साथ ही जनता के मन में सवाल भी है। जिनका जवाब मनवीर भाटी को देना होगा, कौन है, जिसने आनन-फानन में ही उसका टिकट दादरी से करा दिया?
सवाल नंबर 1- मनवीर भाटी को बसपा से टिकट दिलाने में किसकी भूमिका रही?
सवाल नंबर 2- जिस बसपा के कार्यकाल में मनवीर भाटी किसान नेता के रूप में उभरे और तत्कालीन मायावती सरकार के खिलाफ धरना – प्रदर्शन किए उस पार्टी ने मनवीर भाटी पर कैसे विश्वास जताया?
सवाल नंबर 3- ग्रेटर नोएडा वेस्ट की बिल्डर लॉबी से मनवीर भाटी के क्या संबंध है?
सवाल नंबर 4- ग्रेटर नोएडा और नोएडा प्राधिकरण के पूर्व सीईओ रमा रमण और मनवीर भाटी का कनेक्शन क्या है?
सवाल नंबर 5- मनवीर भाटी के बसपा से टिकट प्रकरण में पूर्व आईएएस अधिकारी रामा रमन की कितनी संलिप्ता रहीं हैं?
एनसीआर खबर इस सवालों को लेकर जल्द ही मनवीर भाटी से बात करेगा और सवाल के जवाब तलाशने की कोशिश करेगा।