नवरात्रि की नवमी पर नवरात्र के पावन व्रत का हवन करना है मां सिद्धिदात्री से आज आप सुख का वरदान पा सकते है भक्त नौ दिन तक मां दुर्गा की (Maa Durga) उपासना करते हैं और नवमी के दिन कन्या पूजन (Mahanavmi Kanya Pujan) के साथ व्रत का पारण भी किया जाता है
। आज उत्तराषाढ़ा नक्षत्र है। आज भगवान शिव जी की उपासना के साथ माता दुर्गा जी की पूजा भी करें।आज असत्य मत बोलें। दान पुण्य करें। आज दान का भी बहुत महत्व है।
गुरुवार को विष्णु जी की विधिवत पूजा करें व श्री सूक्त का पाठ करें। धन प्राप्ति के लिए कनकधारास्तोत्र का पाठ करने का अनन्त पुण्य है।