6 घंटे का सोशल मीडिया ब्रेक, जानिए क्यों हुआ फेसबुक, व्हाट्स एप डाउन
कल रात 10:00 बजे अचानक भारत में लोगों में बेचैनी बढ़ गई जब उनका फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम अचानक चलना बंद हो गया लोगों को अचानक लगने लगा कि यह क्या हो रहा है 6 घंटे के बंद के बाद फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप को दोबारा शुरू किया जा सका फेसबुक के सीईओ ने फेसबुक के डाउन होने के लिए दुनिया भर में अपने यूजर से माफी मांगी है ।
फेसबुक के बंद होने से फेसबुक कंपनी को ही उसके शेयर में 5% तक का घाटा हुआ वहीं भारत में विपक्ष के नेताओं ने ऐसे लखीमपुर की घटना को रोकने के लिए मोदी और योगी सरकार की साजिश बता दिया जिसके बाद ट्विटर पर विपक्षी नेताओं की खिंचाई भी हुई कई लोग सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप डाउन होने पर घर के लोगों से बात करते हुए जैसे मजाक बनाते हुए दिखे ।
वही यूएसए टुडे ने छापा कि फेसबुक व्हाट्सएप का डाउन होना एक विसिलब्लोअर के cbs चैनल को दिए इंटरव्यू के बाद हुआ है । पूर्व फेसबुक प्रोडक्ट मैनेजर फ्रांसिस ने सीबीएस को दिए अपने 60 मिनट के इंटरव्यू में आरोप लगाया की दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क लोगो की सेफ्टी की जगह प्रॉफिट को वरीयता दे रहा है । जिसके बाद माना जा रहा है कि आरोपो के बाद फेरबदल के लिए फेसबुक, व्हाट्स आप डाउन हुआ ।

बहराल अब जब ये सभी सोशल प्लेटफार्म वापस कार्य करने लगे है लोगो ने राहत की सांस ली है ।