ग्रेटर नोएडा में कांग्रेस में नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष को लेकर महाभारत, कैसे लड़ेंगे चुनाव ?
बीते दिनों कांग्रेस ने नोएडा और गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष को बदल कर नए चेहरों को स्थान दिया लेकिन ग्रेटर नोएडा में पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी के स्थान पर बनाए गए अध्यक्ष को लेकर कांग्रेस में ही विरोध हो रहा है । लोगो के अनुसार एक अनजान व्यक्ति को कांग्रेस का जिला अध्यक्ष बना दिया है ।

सोशल मीडिया पर विरोधियों का दावा है कि नए अध्यक्ष को पूरे जिले में कोई नही जानता है । महज चुनाव के कुछ महीने पहले कांग्रेस में आपसी गुटबाजी कांग्रेस का जिले में दादरी और जेवर दोनो ही सीटो पर हारना तय कर सकती है ।

कांग्रेस महिला नेत्री पारुल चौधरी ने प्रियंका गांधी को ट्वीट में लिखा है कि इस तरह के जिला अध्यक्षों से जिन्हें जनता में कोई नहीं जानता पैसों की डील के तहत बनाना संगठन की आत्महत्या है इस अनजान आदमी को सिर्फ टिकट लेने के लिए बनाया गया है ।
आपको बता दें कि दादरी सीट से डा महेंद्र नागर और जेवर से पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी के टिकट लेने की चर्चाएं क्षेत्र में है ऐसे में संगठन में जिलाध्यक्ष को लेकर ऐसा विरोध कांग्रेस की चुनाव में नैया कैसे पार लगाएगा।