कविनगर रामलीला ग्राउण्ड में दीपावली मेंले का आयोजन 28 अक्तूबर से शुरू होगा, इस मेले मे 200 पथ विक्रेताओं के स्टाल लगाने की व्यवस्था की जा रही है। 4 नवंबर तक चलने वाली इस मेंले के लिए टोकन रामलीला ग्राउण्ड कविनगर में बांटे जायेंगे। इच्छुक पथ विक्रेता 27 अक्टूबर 12 बजे समय से पहुँचकर टोकन प्राप्त कर सकेंगे।
मेले के लिए सारी व्यवस्थाए चुस्त-दुरुस्त की जा रही है। इसके संबंध में महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महामंत्री पप्पू पहलवान व पूर्व उपाध्यक्ष नगर निगम कार्यकारिणी सुनिल यादव के साथ में कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श की गई है। ओमप्रकाश सिंह ओड भारतीय जनता पार्टी संयोजक रेहड़ी पटरी नें लोगों से आग्रह किया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग मेला में पहुँचकर पथ विक्रेताओं से ज्यादा से ज्यादा सामान खरीदे। इससे स्थानीय विक्रेताओं में सम्मान और मनोबल बढ़ेगा।

