
सुपर टेक केपटाउन की जांच अब सीबीआरआइ करेगी । आपको बता दें बिल्डर सुपरटेक द्वारा विकसित सोसायटी केपटाउन सेक्टर 74 नोएडा में आये दिन प्लास्टर गिरने, लिफ्ट फंसने और बेसमेंट में पानी का रिसाव तथा फ्लैट के अंदर और कॉमन एरिया में प्लास्टर और ईंट गिरने की घटनाएँ होती रहती हैं। इन घटनाओं की शिकायत विगत में कई बार मुख्य कार्य पालक अधिकारी नोएडा, जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त को भी भेजी जा रही थीं ताकि बिल्डर पर उचित कार्रवाई कर निर्माण की गुणवत्ता जाँच कराकर उसे ठीक कराया जाये।
इस शिकायत के चलते नोयडा प्राधिकरण की टीम जाँच करने 5 और 7 जनवरी 2021 को केपटाउन में आई थी और उन्होंने 11 जनवरी को प्रस्तुत की गई जाँच रिपोर्ट में कई बड़ी खामियों को उजागर किया था और बिल्डर सुपरटेक को 15 दिन में उन्हें ठीक करने का समय दिया था। परंतु बिल्डर सुपरटेक ने निर्माण की कमियों को ठीक नहीं कराया।
दिनाँक 3 फरवरी 2021 को केपटाउन AOA अध्यक्ष के लिखे अनुरोध पत्र पर त्वरित कार्यवाई करते हुए सीईओ नोयडा ने केपटाउन प्रोजेक्ट की अपूर्ण सुविधाओं और निर्माण की कमियों की जाँच आई आई टी दिल्ली से कराने का आदेश भी दिया था परन्तु आई आई टी दिल्ली की टीम जाँच करने केपटाउन में नहीं आई और न ही बिल्डर सुपरटेक ने कमियों को ठीक कराया ।
केपटाउन AOA के लगातार अनुरोध और निवासियों की शिकायतों के चलते अब अपर मुख्य कार्य पालक अधिकारी नोएडा श्रीमती नेहा शर्मा आई ए एस ने केपटाउन के ऑडिट के लिए रूड़की स्थित केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान CBRI के निदेशक को दिनाँक 29.9.2021 को पत्र लिखा है। CBRI भारत सरकार का सर्वाधिक प्रतिष्ठित संस्थान है जिसे हाल ही में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर एमरल्ड कोर्ट में नियुक्त किया है।
AOA अध्यक्ष अरुण शर्मा ने बताया कि किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान से बचाव हेतु प्राधिकरण को त्वरित कार्रवाई कर केपटाउन का फोरेंसिक ऑडिट करा कर निर्माण की खामियों को अविलंब दूर कराना होगा अन्यथा प्राधिकरण, सरकार और बिल्डर को किसी बड़े हादसे की जिम्मेदारी लेने को तैयार रहना चाहिए।
डिस्क्लेमर : ये समाचार सीधे प्रेस विज्ञप्ति से लिया गया है