AceCity AOA elections : जनता का रुझान एकल और सही प्रत्याशी पर, जानिए क्या है लोगो के मुद्दे और प्रत्याशियों के जबाब
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ऐस सिटी सोसाइटी में होने वाले AOA चुनावो के लिए वोटिंग का दिन 31 अक्टूबर निर्धारित होने के बाद सभी प्रत्याशी अपना अपना प्रचार करने लग गए है । जैसा कि हमने एनसीआर खबर ने आपको पहले भी बताया कि कुल 39 लोग अपनी दावेदारी इस चुनाव में कर रहे हैं

चुनाव की है पूरी तैयारी
चुनाव कमेटी के एक सदस्य मनीष ओझा एनसीआर खबर को बताया कि चुनाव के लिए सभी प्रोसेस तैयार कर लिए हैं सोसाइटी में रहने वाले फ्लैट ओनर और किरायेदार का औसत 50 प्रतिशत का है ऐसे में लगभग 50% तक लोगों के वोट डालने की उम्मीद की जा रही है ऐसे में चुनाव कमेटी ने चुनाव सोसाइटी के क्लब में कराने का निश्चय किया है मनीष के अनुसार सोसायटी के क्लब में कैमरे भी लगे हैं जिससे कोई भी पारदर्शिता ना होने की शिकायत नहीं कर पाएगा उसी दिन चुनाव के बाद शाम को वोटिंग भी की जाएगी और गिनती सभी प्रत्याशियों को सामने ग्लास रूम के बाहर बैठा कर किया जाएगा
जनता का क्या है मूड ?
ऐसे में सोसाइटी का माहौल बेहद गरमा गया है सोसाइटी में एक r.s.s. समर्थकों का ग्रुप है एक अन्य ग्रुप चार लोगों ने मिलकर बनाया है इसके अलावा बाकी सभी लोग अपनी व्यक्तिगत छवि के आधार पर चुनाव लड़ रहे हैं सोसाइटी में लोगों का मानना है कि चुनाव चाहे लोग ग्रुप में लड़ेंगे या व्यक्तिगत छवि के आधार पर लोग अपना समर्थन सही व्यक्ति को ही रहेंगे ऐसे में 6 या 4 लोगों के एक ग्रुप के सभी लोगों का जीतना आसान नहीं होगा

लोगो के क्या हैं मुद्दे
चुनाव में सोसाइटी में लोगो के अपने अपने मुद्दे है और तर्क भी हैं इस चुनाव में जहां 50% ऐसे प्रत्याशी हैं जो नौकरी करते हैं और चुनाव लड़ना चाह रहे हैं तो वही दो प्रत्याशी रिटायर्ड हैं और अन्य सेल्फ एंप्लॉयड या व्यापारी वर्ग से हैं तो कुछ लोगों पर बिल्डर के यहां काम करने के चलते उनका आदमी होने का आरोप है हालांकि उनका दावा उनके पहले से काम करते रहने से फायदा लेने का है वही लोगो का कहना है कि बिल्डर का पहले ही एक व्यक्ति नेमिनेटेड रहेगा ऐसे किसी अन्य को क्यों वोट दिया जाए
मुद्दा 1 : नौकरी पेशा कैसे करेंगे AOA में काम
सोसायटी में रहने वाले नितिन शर्मा नौकरी पेशा लोगों पर चुनाव लड़ने के सवाल पर सवाल उठाते हुए कहते हैं की नौकरी वाले किस तरीके से एवे के कामों में अपना योगदान दे पाएंगे जबकि उनको हफ्ते में 6 दिन 11 से 12 घंटे नौकरी करनी होती है

ऐसे में नौकरी के साथ AOA में सही काम करने पर एक प्रत्याशी आत्माराम राठोर का कहना है की सोसाइटी का AOA सिस्टम को मैनेज करने के लिए बनाया जा रहा है सभी कामों के लिए मेंटेनेंस एजेंसी वैसे ही काम करेगी जैसे अभी करती है ऐसे में किसी भी अध्यक्ष या सदस्य को हफ्ते के साथ दिन काम करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ऐसे में इस तरीके के तर्क बेमानी है

वही अन्य प्रत्याशी ओमवीर सिंह का नौकरी वाले मामले पर सीधा कहना है कि आज के डिजिटल युग में आप कहीं से भी रहकर 24 घंटे चीजों को कंट्रोल कर सकते हैं, आईटी एवम टेलीकम्युनिकेशन फील्ड से होने के नाते वह इस चीज को बेहतर समझते हैं ऐसे में लोगों का यह सवाल सही नही है । बिल्डर से हैंडोवर लेने के लिए आज के दौर में टेक्निकल समर्थ होना बहुत जरूरी है और अपनी नौकरी के अनुभव से वो ये काम बेहतर कर पाएंगे
एक और प्रत्याशी दीपक झा भी इस मामले को लेकर स्पष्ट कहते हैं कि वह सोसाइटी में नौकरी के साथ समाज की सेवा करते रहे हैं ऐसे में नौकरी वाला तर्क किसी के भी खिलाफ वोट देने को नहीं रोक सकता ।
मुद्दा 2 : रिटायर उम्रदराज लोग कैसे करेंगे काम
वही कुछ लोगों के सवाल कुछ प्रत्याशियों के रिटायर होने और उम्र को लेकर भी है ऐसे ही एक प्रत्याशी बलवीर बहादुर जोहरी ने एनसीआर खबर को बताया कि काम करने के लिए उम्र का ज्यादा होना समस्या कभी भी नहीं है आप अमेरिका में नए बने उम्रदराज राष्ट्रपति जे बाइडन को ही ले लीजिए दूसरे वह खुद वकील हैं बिल्डर के साथ हैंडोवर लेने में उनके अनुभव का लाभ सोसायटी को ही होगा।

जोहरी ने सोसाइटी के कुछ उम्मीदवारों पर उनके चुनाव में नामिनेशन को वापस लेने के दबाव की भी शिकायत की लेकिन उन्होंने कहा ऐसे दबाव उनके चुनाव लड़ने के फैसले को और मजबूती देते है ।
AOA चुनाव को लेकर एनसीआर खबर 31 अक्टूबर तक लगातार चुनाव में प्रत्याशियों की स्थिति और उतार चढ़ाव पर समाचार प्रकाशित करेगा। आप भी चुनाव संबंधित कोई भी जानकारी, मुद्दा हमे 9654531723 पर दे सकते है