कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावाई के लिए लखनऊ में आज एक प्रेस कांग्रेस में कांग्रेस की आगामी रणनीति की घोषणा कर दी है । प्रियंका ने लड़की हूँ.. लड़ सकती हूँ का नारा देते हुए कुल सीट का 40% यानि 160 टिकट महिलाओं को देने की घोषणा की है ।
प्रियंका वाड्रा के महिलाओ को 40 प्रतिशत हिस्सेदारी देने की घोषणा से माना जा रहा है कि जिन भी महिलाओं ने आवेदन दिया है लगभग सबके टिकट अब पक्के हैं।
नोएडा में पंखुड़ी पाठक का टिकट हुआ पक्का
प्रियंका वाड्रा की आज की महिलाओं को यूपी विधान सभा चुनावों में 40 प्रतिशत टिकट देने की घोषणा के बाद नोएडा विधानसभा सीट से पंखुड़ी पाठक का टिकट पक्का मामा जा रहा है । टिकट के लिए आए कुल 11 आवेदन में पंखुड़ी अकेली महिला हैं जिन्होंने टिकट की दावेदारी करी है, ऐसे में उनका टिकट अब फाइनल माना जा रहा है ।
हालाकि कांग्रेस से ही एक अन्य दावेदार पुरुषोत्तम नागर अभी भी अपने टिकट को लेकर आशान्वित है । वही कांग्रेस के सूत्रों की मानें तो पंखुड़ी पाठक को पार्टी और कांग्रेस महासचिव द्वारा चुनाव लड़ने का संकेत इस साल के शुरुआत में ही दे दिया गया था । जिसके बाद उन्होंने अप्रैल से ही चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी थी ।