main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडाग्रेटर नॉएडा वेस्टनोएडा

रेजिडेंट मूवमेंट एरिया में कुत्तों को खाना खिलाने पर जुर्माने की खबर से बौखलाया कुत्ता प्रेमी गैंग : सोशल मीडिया पर किया ट्रोल, फोन पर सुप्रीम कोर्ट के नाम पर दी धमकी, मगर एनसीआर खबर सच दिखाने पीछे नहीं हटेगा ना ही दबाव में आएगा

नोएडा में आम्रपाली जोडिएक सोसाइटी में रेजिडेंट मूवमेंट एरिया में कुत्तों को खाना खिलाने वाले लोगों पर वहां के द्वारा जुर्माने लगाने के समाचार के एनसीआर खबर में छपने के बाद नोएडा समेत दिल्ली एनसीआर के समस्त कुत्ता प्रेमी गैंग के ट्रोल्स का हमला सोशल मीडिया पर दिखाई दिया ।

खबर छपते ही ट्विटर पर तथाकथित कुत्ता प्रेमी गैंग के लोगों द्वारा उसे सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा और उस पर एक तरफा सच दिखाने का आरोप लगाए जाने लगा कुछ लोगों ने ऐसी खबर दिखाने पर मुकदमा किए जाने की धमकी को सलाह के रूप में दे दिया तो कुछ लोग फोन करके धमकाने लगे लेकिन एक भी स्वयंभू एनजीओ कार्यकर्ता ने खबर के मामले में पुलिस चौकी में रिपोर्ट हुई या नहीं हुई उस पर बात नहीं की ।

हर तीसरा आदमी एनसीआर खबर को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन पढ़ने की बात कह कर ऐसी खबर ना छापने की सलाह देता नजर आया

ऐसे में एनसीआर खबर के संपादक आशु भटनागर ने स्पष्ट तौर पर सभी ट्रोल्स को कहा कि मीडिया समाज का चौथा स्तंभ है और वह किसी भी तरह की के दबाव, कानूनी धमकियों से डरकर खबरें छापना बंद नहीं करता है सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन किसी भी मामले में मीडिया को यह निर्देशित नहीं करती कि वह किसी भी खबर में क्या छापे और क्या नहीं

कार्यपालिका न्यायपालिका और मीडिया सभी स्वतंत्र और महत्वपूर्ण जिम्मेदार संस्थानों में गिने जाते हैं और वह अपनी भूमिका को हमेशा निष्पक्ष होकर संचालित करते हैं इनमें से कोई भी संस्थान किसी भी 100 या 200 लोगो की भीड़ द्वारा ट्रोल किए जाने से डर कर अपना फैसला या अपना कार्य नहीं बदलते हैं

ऐसे में एनसीआर खबर अपने पाठको को एक बार फिर से आश्वस्त करता है कि वो सामाजिक सरोकार की बातें बिना किसी डर, दबाव और लालच के इसी तरीके से प्रदर्शित करता रहेगा । एनसीआर खबर किसी भी प्रकार के ट्रॉल्स के द्वारा ट्रोलिंग या धमकियों से डर कर सच छापना बंद नहीं करेगा अगर किसी एनजीओ या संस्थान या नेता या सामाजिक संगठन को किसी खबर के को लेकर कोई अपना पक्ष है तो वो अपना पक्ष हमें दे सकता है एनसीआर खबर उसे हमेशा छपता है लेकिन हम किसी प्रकार के दबाव, ट्रोलिंग या भय से खबरों में परिवर्तन नहीं करेंगे ।

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button