main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा वेस्ट
Alert: ग्रेनो वेस्ट में कोरोना से एक महिला की मौत, पूरा परिवार है कोरोना संक्रमित
ग्रेनो वेस्ट की सेक्टर 1 स्थित अरिहंत आर्डन सोसाइटी से आज सुबह एक बुजुर्ग महिला की कोविड के कारण मृत्यु होने की सूचना आ रही हैं। सोशल मीडिया पर आए सोसाइटी AAO के संदेश के अनुसार E टावर में रहने वाली बुजुर्ग महिला के परिवार के बाकी लोग भी कोरोना संक्रमित है।

आपको बता दें की ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है कल ही एक सोसाइटी में 100 लोगो के टेस्ट में 10 लोगो के संक्रमित होने की भी खबर आई थी जिसमे 6 लोग मेंटिनेंस स्टाफ के बताये जा रहे थे I रविवार को ही बिसरख CHC में टीका लगवाने के लिए पहुंचे लोगो को भी उस समय निराशा का सामना करना पड़ा था जब उन्हें वहां जा कर पता चला कि वहां कोई सुविधा रविवार को नहीं है जिसके बाद लोगो ने हंगामा भी किया और पुलिस ने वहां पहुँच कर लोगो को शांत किया