उत्तर प्रदेश में चल रही है परिवर्तन की लहर: इन्दर प्रधान

प्रेस विज्ञप्ति, ग्रेटर नोएडा । आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जिले में पार्टी को मजबूत करने के लिए युवाओं को पार्टी से जोड़ा जा रहा है। जिसको लेकर सपा जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान के नेतृत्व में सूरजपुर स्थित जिला कार्यालय एवं दादरी में कार्यक्रम का आयोजन कर दर्जनों युवाओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। इस मौके पर जिला कार्यालय पर युवा नेता विनय शर्मा के नेतृत्व में तथा दादरी में मयंक शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों युवा सपा में शामिल हुए।
इस दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ता और युवा भाजपा नेता अंकुर शर्मा ने भी भाजपा छोड़ सपा की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी में शामिल हो रहे युवाओं का स्वागत करते हुए जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के शोषणकारी नीतियों से त्रस्त जनता उत्तर प्रदेश में परिवर्तन चाहती है। प्रदेश में परिवर्तन की लहर चल रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के गठन के बाद से ही प्रदेश का विकास एकदम ठहर गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री सपा सरकार में किये गये कामो का फीता काटने का काम कर रहे है। आज प्रदेश में चौतरफा अराजकता का माहौल है। कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है औरअपराधियों के हौसले बढ़े हुए है और कहा कि भाजपा अपने राजनैतिक हित साधने के लिए जनता को सम्प्रदाय, जाति में बांटने का काम कर रही है। हमें इससे सतर्क रहने की जरूरत है।
इस मौके पर मुख्य रूप से राजकुमार भाटी, कृशान्त भाटी, पीताम्बर शर्मा, सुधीर तोमर, जगवीर नम्बरदार, सुधीर भाटी, उपदेश नागर, नवनीत शर्मा, अमन मावी, सतेंद्र नागर, विकास तौंगड़, लखन यादव, मुकेश शिशोदिया, अमित भाटी, कुलदीप भाटी,अनूप तिवारी, राहुल आर्यन, भानु यादव, फरजान मलिक, नंदन ठाकुर, राजकुमार, संतोष राव, रोहित गुप्ता, अयोध्या अवस्थी, जितेंद्रनाथ, सुनील, हेमंत दुबे, अनिल मिश्रा, शिवांशु शुक्ला, नवनीत मिश्रा, सोनू चौरसिया, मनोज शर्मा, पंकज, राजनाथ यादव, सत्या, विशाल, अमित, किशोर, चमन, सूरज आदि मौजूद रहे।