ओवैसी ने कहा- हां मैं हूं सबसे कुख्यात नेता, देता हूं भड़काऊ बयान

आल इंडिया मजलिस-ए- एत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सेक्युलर दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘मैं भारत का सबसे कुख्यात राजनेता हूं, मैं हमेशा सेक्युलर पार्टियों के निशाने पर रहता हूं क्योंकि मुसलमानों के अधिकार की बात करता हूं।बीजेपी, कांग्रेस, सपा और बसपा मुझे ‘कम्युनल’ कहती है, मैं पूछना चाहता हूं कि आखिर कौन-सी पार्टी ‘सेक्युलर’ है। ओवैसी ने कहा कि मानता हूं कि वह देश के सबसे बदनाम पॉलिटिशियन हैं, मैं उकसाने वाले भाषण देता हूं जब दूसरे राजनेताओं के मुंह से फूल और मिठाईयां झड़ती है। मैं उस कम्युनिटी की आवाज बनता हूं जिसकी भावनाओं को 70 साल से दबा कर रखा गया है।
उत्तर प्रदेश में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश की साक्षरता दल 74 पर्सेंट है लेकिन मुसलमानों की 68 पर्सेट है। उन्होंने पिछली सरकारों पर मुसलमानों को शिक्षा से दूर रखने का आरोप लगाया। मुस्लिम इलाकों में स्कूल और सड़क नहीं होते हैं लेकिन पुलिस स्टेशन जरुर होता है।
गांधी की हत्या सबसे पहली आतंकी घटना
ओवैसी ने सेक्युलर पार्टियों पर हमला करते हुआ कहा कि मुझे बीजेपी का सहयोगी कहा जाता है, कुछ दिन बाद ये लोग आतंकवाद का समर्थक कहने लगेंगे। उन्होंने कहा कि भारत में आतंकवाद की सबसे पहली घटना महात्मा गांधी की हत्या थी। जिसमे नाथूराम गोडसे और विनायक दामोदर सावरकर शामिल थे। बीजेपा बाद में उनकी पुण्यतिथि मनाने लगी। ओवैसी ने आगे कहा, ‘सरदार वल्लभभाई पटेल ने नोट किया था श्यामा प्रसाद मुखर्जी उन लोगों की मदद करने का काम कर रहे हैं, जिन पर गांधी की हत्या का आरोप है।’
मुस्लिम ने बनाया था तिरंगा
ओवैसी ने कहा कि बीजेपी तिरंगा यात्रा निकाल रही है, लेकिन उन्हें मालूम है कि तिरंगे को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के एक मुस्लिम साथी ने बनाया था। विनायक दामोदर सवारकर ने कहा था कि तिरंगा को भारत के राष्ट्रीय ध्वज के रूप में कभी भी मान्यता नहीं मिल सकती। उन्होंने गुजरात में दलितों पर हुए अत्याचारों को लेकर बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दो संगठनों के लोगों को जूते और बेल्च पहनना बंद कर देना चाहिए। इन लोगों से ज्यादातर लोग डायबिटीज से पीड़ित है, उन्हें इंसुलिन लगाना बंद कर देना चाहिए क्योंकि यह पशु अग्न्याशय से बनता है। इस दौरान ओवैसी ने उत्तर प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा।