नोएडा/ग्रेटर नोएडा में समय पर नहीं आरडब्ल्यूए और AOA के चुनाव, लोगो ने इसके लिए नियम कड़े करने की मांग की
नोएडा,ग्रेटर नोएडा में कोरोना के नाम पर 2 सालो से आरडब्ल्यूए और AOA ke चुनाव ना होने से सेक्टर और निवासियों की परेशानी बढ़ गई है । इस सभी जगह लगातार लोग चुनावो की मांग करने लगे है
नोएडा में सेक्टर 99 के एल आई जी अपार्टमेंट में डिप्टी रजिस्ट्रार अरविंद कुमार ने 7 दिसंबर को वर्तमान आरडब्लूय को पत्र लिखकर चुनाव कराने के आदेश दिए है । नोएडा में ऐसा ही हाल सेक्टर 73 के महादेव अपार्टमेंट का भी है सेक्टर 61, सेक्टर 22, सेक्टर 74 के सुपर टेक केप टाउन, सेक्टर 78 के हाइड पार्क में भी चुनावो को लेकर खींचतान है ।
ग्रेटर नोएडा में भी अरिहंत आर्डन में सालो से एक ही AOA चल रही है लोगो के विरोध के स्वर कोरोना के नाम पर दबा लिए जाते है वहीं ऐस सिटी में AOA चुनावो की हलचल बढ़ गई है । सोसाइटी के लोगों के अनुसार अक्टूबर तक वहां चुनाव हो सकते हैं
ग्रेटर नोएडा की ही पी थ्री सोसाइटी में 19 सितंबर रविवार को आरडब्ल्यूए के चुनाव हो रहे हैं जिसमें समाजसेवी आदित्य भाटी दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं