दादरी प्रकरण पर बसपा सुप्रीमो मायावती भी उतरी मैदान में, क्या गुर्जर सम्मान के नाम पर दादरी में वापसी करेगी बसपा
दादरी विधानसभा सीट पर बीते 1 हफ्ते से गुजर स्वाभिमान सम्मान के नाम पर मचे विवाद पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बाद बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष मायावती ने भी टिप्पणी कर दिया है मायावती ने अपने ट्वीट पर लिखा कि अभी हाल ही में दिनांक 22 सितम्बर 2021 को गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की दादरी में यू.पी. सरकार द्वारा लगाई गई प्रतिमा का मा. मुख्यमंत्री ने गुर्जर शब्द के हटी हुई स्थिति में जो उसका अनावरण किया है उससे गुर्जर समाज की भावनाओं को जबरदस्त ठेस पहुँची है तथा वे काफी दुःखी व आहत हैं।

मायावती की इस मांग को बसपा के दादरी विधानसभा सीट पर दोबारा से वापसी के तौर पर देखा जा सकता है दरअसल दादरी और जेवर दोनों की विधानसभाओं पर बीजेपी और बीएसपी में प्रतिस्पर्धा रहती है ऐसे में पिछली बार मोदी लहर में दोनों सीटें बीजेपी के पास जाने के बाद इस बार मायावती को गुर्जर सम्मान के नाम पर दोनों ही सीटें वापस लेने का सही मौका लग रहा है । गुर्जर समुदाय भाजपा के गुर्जर नेताओं से पहले ही नाराज हैं और अपनी नाराजगी के लिए उसने आज दादरी में गुर्जर महापंचायत करने की कोशिश भी करी जिसको सरकार ने रोका भी है ऐसे में विपक्ष मौके का फायदा उठाकर भाजपा को गौतम बुध नगर में मात देने के लिए अपने अपने समीकरण बैठाने लग गया है