main newsएनसीआरनोएडा

नोएडा लोकमंच की बड़ी पहल : नोएडा दवा बैंक ने शहर में बनाए 24 कलेक्शन सेंटर,7 अक्टूबर को हो सकता है शुभारम्भ

प्रेस विज्ञप्ति, नोएडा । नोएडा लोक मंच की सेक्टर 15 स्थित पब्लिक लाइब्रेरी परिसर में मंगलवार को जरूरतमंद और अभावग्रस्त लोगों की मदद के लिए शुरू हो रहे नोएडा दवा बैंक से जुड़े लोगों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमे अभी तक हुई कार्य प्रगति पर चर्चा हुई और आने वाले दिनों की योजना कैसे तैयार हो इस पर बैठक में आए लोगों ने विचार-विमर्श किया।

नोएडा लोक मंच के महासचिव महेश सक्सेना ने बताया कि अभी तक दवा बैंक के शहर में 24 कलेक्शन सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटरों से दवा लाकर किस जगह पर दवा बैंक बनाना है इस पर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के साथ चर्चा भी हुई है सीओ रितु माहेश्वरी जी के साथ जो विचार विमर्श हुआ उसके मुताबिक दो सेक्टरों में से किसी एक मे दवा बैंक का वितरण केंद्र स्थापित किया जा सकता है।

यह दवा बैंक 7 अक्टूबर को खुल सकता है इसे लेकर अंतिम योजना बन रही है। जैसे ही स्थल का चयन होगा आप सभी को सूचना दे दी जाएगी।
नोएडा लोक मंच के महासचिव महेश सक्सेना के अनुसार जो योजना बनाई जा रही है उसके अनुसार दवा बैंक में दवा वितरण सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक रहेगा। चर्चा इस बात पर हुई इस दवा बैंक से किन लोगों को दवा देनी है इस की पात्रता कैसे तय होगी बैठक में गौतम बुध नगर के पूर्व जिला अधिकारी एनपी सिंह ने बताया जिस तरह कोरोना के समय राज्य और केंद्र सरकार ने खाद्यान्न वितरित किया है उसी तरीके से ऐसे कार्ड धारकों को दवा का पात्र माना जाए। बैठक में यह जानकारी भी दी गई की दवा बैंक में जरूरतमंद के लिए दवा खरीद को हर वर्ष न्यूनतम ₹1000 का योगदान भी कर सकते हैं।

सुझाव यह भी दिया गया इसके लिए जनता को सीधे बैंक खाते की जानकारी भी दी जाए ताकि लोग सीधे बैंक में ₹1000 जमा कर सकें और साथ ही नोएडा लोक मंच की तरफ से उन्हें रसीद देने की प्रक्रिया के तहत एसएमएस के जरिए सूचना भी दे । इस बैठक में नोएडा प्राधिकरण में एडिशनल सीईओ रहे पीके अग्रवाल , अखिल शर्मा पीके दीक्षित, आनंद चौहान, धर्मेंद्र, हरिदत्त शर्मा ,इंदिरा चौधरी, फोनरवा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, महासचिव केके जैन, उपाध्यक्ष पवन यादव, प्रदीप वोहरा मुकुल वाजपेई, आर एन श्रीवास्तव, श्याम खेतान, विभा बंसल, जितेंद्र कुमार, जेपी उप्पल, कपिल चौहान और विनोद शर्मा मौजूद थे।

डिस्क्लेमर : ये आर्टिकल सीधे प्रेस विज्ञप्ति फीड से अपडेट हुआ है

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button