Nefowa के उपाध्यक्ष को फोन पर धमकी, संस्था अध्यक्ष अभिषेक कुमार बोले हम धमकियों से डरने वाले नहीं
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फ्लैट बायर्स की संस्था NEFOWA के उपाध्यक्ष मनीष कुमार को फोन पर धमकी देने का मामला सामने आया है धमकी देने वाले ने अपने आप को क्रॉसिंग रिपब्लिक ज्ञान नोएडा में रहने वाला बताया और मनीष को कंप्लेंट करने से हटने को कहा यही नहीं फोन करने वाले ने मनीष से उनका पता पूछा और कहा कि अगर फोन नंबर निकाल लिए हैं तो घर का पता भी निकाल लेंगे

धमकी के बाद nefowa ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी । संस्था के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने एनसीआर खबर को बताया कि ट्रैफिक की शिकायत करने पर नेफोवा के उपाध्यक्ष मनीष कुमार को दी गई धमकी…नेफोवा धमकी देने वाले व्यक्ती के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई चाहती है, ताकि भविष्य में ऐसे हरकत करने का कोई दुस्साहस ना करेl
साथ मे संस्था ये भी बता देना चाहती है कि ऐसे धमकियों से हम डरने वाले नहीं हैं, पूर्व मे भी कई धमकियां मिलने के बाद मे संस्था ना तो झुकी है ना रुकी है
वही एसीपी योगेंद्र सिंह ने इस मामले पर एनसीआर खबर को बताया कि इस प्रकरण में जांच करने पर यह पता लगा कि उसका ट्रैफिक पुलिस से कोई संबंध नहीं है और वह व्यक्ति गाजियाबाद में कहां का रहने वाला है पुलिस उसकी तलाश कर रही है और जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी