गुर्जर सम्राट मिहिर भोज के नाम से गुर्जर हटाने पर भाजपा सांसद सुरेंद्र नागर और दादरी भाजपा विधायक तेजपाल नागर का जलाया पुतला

गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति के अनावरण के लिए भाजपा राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर व विधायक तेजपाल नागर द्वारा लगाए गए होर्डिंग को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है जिससे नाराज अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के पदाधिकारी द्वारा दादरी स्थित मिहिर भोज डिग्री कॉलेज के सामने दोनों भाजपा नेताओं का पुतला जलाकर विरोध जताया ।
इस मौके पर श्याम सिंह भाटी एडवोकेट ने कहा कि किसी भी व्यक्ति द्वारा गुर्जर सम्राट मिहिर भोज का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा क्योंकि सम्राट मिहिर भोज गुर्जर समाज के चक्रवर्ती सम्राट रहे हैं और भाजपा नेता उनके नाम के पहले गुर्जर शब्द नहीं लगा रहे जिससे समस्त गुर्जर समाज में आक्रोश है
गुर्जर युवा फाड़ रहे भाजपा जनप्रतिनिधियों के पोस्टर
वहीं कुछ ऐसे भी वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें गुर्जर समाज के युवा भाजपा जनप्रतिनिधियों द्वारा ऐसे पोस्टर को फाड़ रहे हैं जिसमें सम्राट मिहिर भोज के नाम के आगे गुर्जर नहीं लिखा गया । लोगो ने भाजपा द्वारा इसे गुर्जर समाज का अपमान बताया है
सम्राट मिहिर भोज के नाम के आगे से गुर्जर हटाने के आरोप लगाकर गुर्जर समाज कर रहा भाजपा विधायक @tejpalnagarMLA का विरोध #NCRKhabar pic.twitter.com/5ijhyDz3S2
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) September 18, 2021