
प्रेस विज्ञप्ति नोएडा । हिंडन नदी पुस्ता के आसपास बसी कॉलोनियों में बिजली दिलाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीण विकास समिति के लोग विधायक पंकज सिंह के कार्यालय पहुंचे । ग्रामीण विकास समिति के साथ लोगो ने “विधायक जी हमें बिजली दिलाओ अपना वादा पूरा करो” के नारे लगाए
विधायक पंकज सिंह ने मिलकर आश्वासन दिया जिसके बाद लोगों ने कहा कि इस तरह के वादों पर अब भरोसा नहीं है क्यूँकि पहले भी वादे किए हैं। यदि जल्द ही बिजली नहीं आती तो हम भाजपा का पुरज़ोर विरोध करेंगे।
कार्यालय पहुंचने वालो में वशिष्ठ मिश्रा, हरगोविंद सिंह, विनोद यादव, रामजी यादव, राजेश दुबे, राजेश राठौर, शैलेंद्र कुमार सुमन, बृज बिहारी पर्वत, श्यामानंद झा ,पंडित राजीव शास्त्री,हरी लाल पाल, गोपी,ओम प्रकाश पंडित, राजीव मिश्रा, रीता देवी, किरण देवी मौजूद रहे