
नोएडा ग्रेटर नोएडा की हाईराइज में रहने वाले लोगों ने अपनी सुरक्षा में गार्ड्स रखे हैं या गुंडे यह सवाल आज नोएडा में हर कोई उठा रहा है दर्शन नोएडा के सेक्टर 5 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में आज दोपहर 3:00 बजे सोसायटी के गार्डों ने एक्सीडेंट पर जानलेवा हमला कर दिया सोशल मीडिया पर हुए वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि गार्ड प्रजेंट को लाठी-डंडों से मार रहे हैं जिसके बाद उनका सर फट जाता है यही नहीं रेजिडेंट जब अंदर जाने की कोशिश करता है तो उसको बाहर खींचकर लाया जाता है और फिर मारा जा रहा है
निजी सिक्योरिटी एजेंसी की कार्यशैली और नियम पर पहले भी उठते रहे हैं सवाल, नोएडा में 80 प्रतिशत एजेंसी में सत्यापन तक नही pic.twitter.com/J613dXBicM
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) September 8, 2021
एनसीआर खबर को मिली जानकारी के अनुसार मुताबिक नोएडा के सेक्टर 100 में स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 17 तल पर रहने वाले सुरेश कुमार अपने फ्लैट में कुछ काम कराने के लिए गार्ड को चाबी दी हुई थी बाद में चाबी ना देने के विवाद में गार्ड और सुरेश कुमार में विवाद हो गया जिसके बाद गार्डों ने अचानक बड़ी संख्या में लाठी डंडों के साथ उन पर हमला कर दिया और बेरहमी से पीटने लगे। यहां तक की उनको बचाने वाले व्यक्ति को भी पीटने की।कोशिश कर रहे है
पुलिस ने अपने दिए बयान में बताया कि इस मामले में दो गार्डों को गिरफ्तार कर लिया गया है और साथ ही इस पूरे प्रकरण से जुड़े प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी
नियमो को दरकिनार कर चल रही है नोएडा में सिक्योरिटी एजेंसियां
इस मामले के बाद नोएडा ग्रेटर नोएडा के तमाम लोगों का स्पष्ट कहना है कि कमिश्नरेट बनने के बावजूद नोएडा में प्रशासनिक मामलों को लेकर कोई बदलाव नहीं हुआ है नोएडा में आज भी सिक्योरिटी एजेंसी के नाम पर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं उत्तर प्रदेश और बिहार के गांव से अपराधी किस्म के लोग इन एजेंसीज में बिना वेरिफिकेशन के लगे हुए हैं जिनका कोई रिकॉर्ड पुलिस के पास नहीं है निजी सुरक्षा एजेंसी के संचालन के लिए बने मानकों का भी पालन ठीक से नहीं हो रहा है ऐसे में इस तरह की घटनाएं सामने आना कोई बड़ी बात नहीं है प्रशासन जब तक नहीं जाएगा जब तक किसी की मौत इन गार्ड्स के रूप में तैनात गुंडों के जरिए ना हो जाए
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने आरोप लगाया कि सिक्योरिटी एजेंसी द्वारा गार्डो को बिना ट्रेनिंग, वेरिफिकेशन के रखा जाता है जिसका नतीजा यह है #लोटसबुलवर्ड सोसायटी में सिक्योरिटी गार्ड्स की गुंडई, शिकायत करने को लेकर मेंटेनेंस व सिक्योरिटी गार्ड ने रेजिडेंट पर बरसाए लाठी डंडे, रेजिडेंट को गंभीर चोट आई