फर्जी निकला ग्रेटर नोएडा की छात्रा के अपहरण का मामला, एक दिन पहले खुद से प्रेमी के साथ घर से चली गई थी छात्रा
ग्रेटर नोएडा संवाद : कल से गौतमबुद्ध नगर में चर्चा का विषय रहा छात्रा के अपहरण का मामला फर्जी साबित हो गया है, पुलिस ने इसको फर्जी बताते हुए दावा किया है कि एक दिन पहले छात्रा खुद से प्रेमी के साथ घर से चली गई थी ऐसे में परिवार ने इज्जत बचाने के चक्कर में अपहरण कांड की कहानी बना दी थी और सड़क पर जाम लगा दिया था पुलिस ने फिलहाल छात्रा को प्रेमी के साथ गोंडा से बरामद कर लिया है ।
आपको बता दें कि परिवार ने पुलिस और मीडिया को बताई कहानी के कहा था कि गुरुवार सुबह दिन निकलते ही कार सवार बदमाशों ने एक 22 साल की छात्रा का अपहरण कर लिया। छात्रा अपने भाई-बहन के साथ मॉर्निंग वॉक पर जा रही थी छात्रा अपने भाई बहन के साथ मॉर्निंग वाक पर जा रही थी इसके बाद परिवार ने छात्रा के अपहरण को लेकर जीटी रोड पर जाम लगा दिया था । मौके की गंभीरता को देखते हुआ डीसीपी राजेश वहां पहुंच गए थे उन्होंने मामले पर पुलिस की कार्यवाही का आश्वासन दिया और आज पुलिस ने छात्रा को उसके प्रेमी के साथ बरामद कर लिया ।
मौके पर पहुंचे भाजपा जनप्रतिनिधियों ने पुलिस को 24 घंटे का दिया समय
इस झूठे अपहरण कांड में लोगों द्वारा जीटी रोड जाम करने के बाद स्थानीय विधायक तेजपाल नागर और एमएलसी श्री चंद शर्मा भी वहां पहुंचे और पुलिस से इस मामले को जल्दी सो जाने का निर्देश दिए अब जब इस मामले की सारी सच्चाई सामने आ गई है यह साबित हो गया है कि मामला फर्जी था और परिवार में अपने इज्जत बचाने के लिए एक कहानी और हंगामा किया था