भाजपा युवा मोर्चा की टीम घोषित, 35 साल उम्र वाले लोग भी जिला भाजपा में युवा, भाजपा की जिला युवा मोर्चा टीम से उठे सवाल
जिले में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की टीम की घोषणा भाजपा जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने कर दी है लेकिन इसके साथ ही एक बार फिर से भाजपा में युवाओं को महत्व दिए जाने के सवाल उठने शुरू हो गए हैं । माना जा रहा है आने वाले विधान सांभा चुनावो को लेकर ये नियुक्तियां भाजपा जिला अध्यक्ष ने की है । लेकिन सूची में 35 से 40 साल तक के युवाओं को देख कर कई असंतुष्ट कार्यकर्ताओं ने इस पर सवाल उठाए है

लोगो का कहना है कि कांग्रेस और भाजपा में अंतर बनाए रखना होगा कांग्रेस में तो राहुल गांधी भी आज तक युवा नेता है लेकिन अगर भाजपा अपने युवा मोर्चा में 35 से 38 साल के लोगो को युवा में जगह दे रही है तो जो युवा सच में भाजपा में जगह चाहते है उनका क्या होगा। असल में लोगो की एक समस्या ये भी है कि अगले कार्यकाल तक इनमे कई लोग 40 की उम्र को पार कर चुके होंगे ऐसे में अगर युवा मोर्चा में 30 साल के उम्र तक के लोगो को मौका दिया जाता तो शायद ज्यादा बेहतर होता लेकिन फिलहाल आने वाले विधान सभा चुनाव के मद्देनजर जिलाध्यक्ष ने इन सब बातो को दरकिनार कर दिया है । जिससे कई लोगो को मायूसी हुई है