main newsउत्तर प्रदेशएनसीआरगाजियाबादभारत
शायर वसीम बरेलवी हुए सड़क हादसे में घायल
बरेली के शायर वसीम बरेलवी दिल्ली से बरेली लौटते हुए सड़क दुर्घटना में घायल हो गए उनकी कार हापुड़ में डंपर से टकरा गई जिसके कारण के बाएं हाथ की हड्डी की दो जगह से टूट गई
मशहूर प्रसिद्ध कवि विष्णु सक्सैना ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि वसीम बरेलवी बहरीन से एक मुशायरे से लौट रहे थे दुर्घटना के बाद उनको दिल्ली कितनी जी अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका ऑपरेशन किया गया फिलहाल वह ठीक है उनके साथ ही घायल हुए शायर अकील नोमानी की हालत भी पहले से बेहतर है