सेक्टर 74 के सुपरटेक अजनारा पार्क में टहलने वालों के लिए बनेगा यूरिनल
सेक्टर 74 के सुपरटेक अजनारा पार्क में टहलने वालों के लिए यूरिनलबनाए जाने पर नोएडा अथार्टी ने अपनी सहमति दे दी है । इसके बनने से पार्क में।घूमने आने वाले लोगो को फायदा होगा । इसको लेकर नोएडा अथार्टी की सीईओ रितु माहेश्वरी ने लिखित आदेश जारी कर दिया है । आदेश की प्रतिलिपि शैलेंद्र बनवाल को भी भेज दी गई है

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र वर्णवाल सेक्टर 74 के अथॉरिटी पार्क में बच्चों महिलाओं एवं बुजुर्गों के लिए यूरिनल बनाने के प्रस्ताव को लेकर सीईओ महोदया रितु महेश्वरी से मिले थे ।
शैलेंद्र ने एनसीआर खबर को बताया कि इस पार्क में आसपास के सोसायटी के सैकड़ों लोग सुबह शाम टहलने आते हैं जिनमें बड़ी संख्या में बच्चे बुजुर्ग एवं महिलाएं होती हैं । यूरिनल नहीं होने के कारण उन्हें बहुत परेशानी होती है जिसके बाद सीईओ रितु माहेश्वरी ने यूरिनल बनाने का आश्वासन दिया था । यूरिनल बनाने के लिए विभिन्न विभागों के बीच में कार्रवाई शुरू हो गई है शीघ्र ही सेक्टर 74 में यूरिनल का निर्माण होगा