
सहयोग, सामंजस्य व उत्थान के उद्देश्य से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सक्रिय तराई वेलफेयर एसोसिएशन ने दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में विशाल अभिनन्दन समारोह का आयोजन कर नवनियुक्त केंद्रीय गृहराज्यमंत्री अजय मिश्रा का अभिनन्दन, स्वागत कर बधाई के साथ उनके उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य की कामना की गई।
मुख्यातिथि के रूप में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा ने तराई युवाओ को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि ज़िले के लोगों द्वारा किए जा रहे इस स्वागत से वे अभिभूत हैं । डॉक्टर प्रवेश कुमार ने तराई की भूमि की विशेषता पर प्रकाश डाला ।मंच संचालन पवन वर्मा और गौरव ने किया और धन्यवाद प्रस्ताव डा अभिषेक प्रताप सिंह ने दिया ।
समारोह को हिमांशु तिवारी ,योगेश दीक्षित, डॉ प्रवेश विवेक श्रीवस्तव ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर
वरिष्ठ पत्रकार योगेश नारायण दीक्षित ,वरिष्ठ पत्रकार भाई आशीष तिवारी, डॉक्टर प्रवेश कुमार, हिमांशु तिवारी, अनुराग पांडे उपस्थित रहे ।